बाढ़ पीड़ितों की हरसंभव मदद को प्रयासरत है भाजपा सरकार : टेकचंद शर्मा
यमुना नदी में जलस्तर बढ़ने से आई बाढ़ से प्रभावित गांवों में राहत एवं बचाव कार्य तेजी से चलाए जा रहे हैं। पृथला विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक और वरिष्ठ भाजपा नेता पं. टेकचंद शर्मा ने शुक्रवार को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर राहत शिविरों का जायजा लिया और पीड़ितों से बातचीत कर उनका हाल जाना।
टेकचंद शर्मा ने अधिकारियों और अपनी टीम के साथ शाहूपुरा खादर और मोहना मंडी के राहत शिविरों में जाकर व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने मेडिकल कैंपों में डॉक्टरों से बातचीत कर बीमारियों की जानकारी ली और स्पष्ट निर्देश दिए कि पीड़ितों की देखभाल में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।
पूर्व विधायक ने कहा कि भाजपा सरकार पूरी तरह से बाढ़ पीड़ितों के साथ खड़ी है। उन्होंने आश्वस्त किया कि किसानों की बर्बाद फसलों और क्षतिग्रस्त मकानों के लिए हरसंभव मदद दी जाएगी। उन्होंने बताया कि यमुना के तेज बहाव के कारण मोहना-बागपुर मार्ग अवरुद्ध हो गया है, जिसके लिए उन्होंने मौके से ही उपमंडल अधिकारी मयंक भारद्वाज को एनडीआरएफ टीम के माध्यम से मोटर बोट की व्यवस्था के निर्देश दिए।
टेकचंद शर्मा ने नायब तहसीलदार को उच्च अधिकारियों को नियमित रिपोर्ट भेजने और जनता की समस्याओं के समाधान के लिए त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने खादर क्षेत्र के लोगों को हर साल आने वाली इस आपदा से स्थायी राहत दिलाने के लिए सुरक्षित क्षेत्र में प्लॉट आवंटन की मांग उठाने की बात कही।
उन्होंने यमुना पार झुग्गी पंचायत व अन्य गांवों के प्रतिनिधियों से फोन पर बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं और समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दिनभर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के दौरे की रिपोर्ट मुख्यमंत्री नायब सैनी को सौंपकर राहत कार्यों को और बेहतर बनाने का अनुरोध किया जाएगा। इस अवसर पर उनके साथ डॉ तेजपाल शर्मा, सुरेंद्र तंवर, वरिष्ठ भाजपा नेता किशन ठाकुर, युद्धवीर सिंह, मंडी प्रधान हरिओम शर्मा, भाजपा नेता प्रमोद कौशिक, राजेश सरपंच, मोहन कौशिक सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद रहे।