भाजपा सरकार कर रही प्रदेश में समान विकास कार्य : गंगवा
रोहतक, 29 जून (निस)
जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि भाजपा सरकार का एक ही उद्देश्य है कि प्रदेश के नागरिकों को बेहतर सुविधाएं प्रदान की जाएं और इसी उद्देश्य से सरकार सबका साथ सबका विकास के साथ प्रदेश में एक समान विकास कार्य करवा रही है। कैबिनेट मंत्री रविवार को रोहतक पहुंचे और विभिन्न कार्यक्रमों में शिरक्त की। उन्होंने स्थानीय गुरु नानकपुरा में 24 करोड़ की लागत से नवनिर्मित बरसाती जल डिस्पोजल केन्द्र का उद्धाटन भी किया।
उन्होंने कहा कि रोहतक शहर की भौगोलिक स्थिति कटोरानुमा है तथा वर्षा के दौरान इस क्षेत्र में जलभराव हो जाता था। सरकार द्वारा नागरिकों की इस समस्या के निदान के लिए बरसाती जल डिस्पोजल सेंटर का निर्माण किया गया है।
पहले दिन से ही सरकार छात्रों की बात मानने काे तैयार
झज्जर (हप्र) : हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (हकृवि) के छात्रों के साथ की गई मारपीट को लेकर कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि पहले दिन से ही छात्रों को कहा था कि सरकार उनकी बात को मानने के लिए तैयार है। छात्रों के ऐतराज वाली चीज को वापस करा दिया जाएगा। राजनीतिक पार्टियों ने छात्रों को बरगलाने का काम किया है। विपक्ष के पास मुद्दा नहीं होने से छात्रों को मंच बनाया जा रहा है। कांग्रेस के संगठन को लेकर मंत्री ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस के अलग-अलग गुट है। गुटों के कारण कांग्रेस नेताओं के विचारों में कोई समानता नहीं है।