किसानों पर अत्याचार कर रही भाजपा सरकार : मंजीत कन्हेड़ी
इनेलो प्रदेश सचिव मंजीत कन्हेली ने कहा कि किसानों पर इतने अत्याचार अंग्रेजों ने भी नहीं किए जितने भाजपा सरकार वर्तमान में कर रही है। उन्होंने बताया कि बरसाती पानी अभी तक खेतों से नहीं निकाला गया और किसानों को डीएपी खाद पर्याप्त मात्रा में नहीं मिल पा रही, जिससे अन्नदाता गंभीर संकट में हैं।
मंजीत कन्हेली ने नई अनाज मंडी का दौरा कर फसल खरीद का जायजा लिया और किसानों से उनकी समस्याएं सुनी। किसानों ने शिकायत की कि अधिकारी फसल में नमी का बहाना बनाकर ओने पौने दामों पर खरीद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार किसान हितैषी होने का झूठा दावा कर रही है, जबकि वास्तविकता यह है कि किसानों की लागत बढ़ गई और आमदनी घट गई है।
कन्हेली ने कहा कि इनेलो जल्द ही चौधरी अभय सिंह चौटाला के नेतृत्व में हरियाणा के राज्यपाल से मिलकर किसानों की समस्याओं को उठाएगा। उन्होंने पूर्व सीएम हुड्डा पर भी आरोप लगाया कि कांग्रेस ने किसानों की जमीनों को कौड़ियों में बेचकर उन्हें भूमिहीन बनाया।
वहीं, कन्हेली ने जजपा नेता दिग्विजय के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनका मानसिक संतुलन बिगड़ चुका है और जजपा का जनाधार समाप्त हो गया है।
