Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

भाजपा सरकार मुद्दे बदल रही, समस्याएं नहीं : कुमारी सैलजा

सोनीपत, 11 जून (हप्र) वरिष्ठ कांग्रेस नेता सांसद कुमारी सैलजा ने केंद्र व राज्य सरकार पर जुबानी हमले बोलते हुए कहा कि जनता की मूल समस्याओं को हल करने की बजाय केवल मुद्दे बदलने का काम कर रही है। कुमारी...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

सोनीपत, 11 जून (हप्र)

वरिष्ठ कांग्रेस नेता सांसद कुमारी सैलजा ने केंद्र व राज्य सरकार पर जुबानी हमले बोलते हुए कहा कि जनता की मूल समस्याओं को हल करने की बजाय केवल मुद्दे बदलने का काम कर रही है। कुमारी सैलजा गीता भवन मंदिर परिसर में संत शिरोमणि कबीर दास की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई। उन्होंने संत कबीर साहेब के दोहों और उनके विचारों को आज के दौर में भी प्रासंगिक बताया। उन्होंने कहा कि संतों को जातियों में नहीं बांटना चाहिए और समाज को प्रेम, भाईचारे और एकजुटता की राह पर चलना चाहिए। कार्यक्रम के उपरांत उन्होंने कहा कि रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य, नशा, एमएसपी जैसे मुद्दों पर सरकार पूरी तरह विफल रही है। उन्होंने कहा कि आज हजारों पद खाली हैं, अस्पतालों में डाक्टर नहीं हैं और स्कूलों में शिक्षक नहीं हैं। जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए उन्होंने लोकतंत्र पर खतरे की बात कही। इस अवसर पर धानक कबीर समाज जागृत मंच के प्रधान हंसराज इष्टकान, संयोजक सत्यवीर सिंह निर्माण, एडवोकेट राहुल निर्माण, बलराज बहमनिया, सतपाल चौहान आदि मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
×