Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

प्रदेश का चहुंमुखी विकास करवा रही भाजपा सरकार : सर्राफ

मंडी टाउनशिप व काठ मंडी में 4 पार्कों का जीर्णोद्धार कार्य पूरा, विधायक ने किया लोकार्पण
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
भिवानी की मंडी टाउनशिप में पार्क का लोकार्पण करते विधायक घनश्याम सर्राफ व अन्य।  -हप्र
Advertisement

शहर की मंडी टाउनशिप व काठ मंडी इलाके के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। अब इन इलाकों के लोग सुबह-शाम की सैर आराम से पार्कों में कर सकेंगे। नगरपरिषद ने वार्ड 17 की काठ मंडी व मंडी टाउनशिप के 2-2 पार्को का करीब 40 लाख रुपये से जीर्णोद्धार करवाया है। रविवार को चारों पार्को का जीर्णोद्धार कार्य पूरा होने पर विधायक घनश्याम सर्राफ, नगर परिषद की चेयरपर्सन के प्रतिनिधि भवानी प्रताप सिंह व नगर पार्षद सुभाष तंवर ने रिबन काटकर लोकार्पण किया। विधायक घनश्याम सर्राफ ने कहा कि उक्त इलाके में यह समस्या पिछले कई महीनों से थी। अब पार्कों के जीर्णोद्धार से काठ मंडी व मंडी टाउनशिप के विकास को पंख लग गए हैं। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के लिए सरकारी खजाने लबालब हैं। बशर्तें वे सार्वजनिक कार्य लेकर आएं। प्राथमिकता पर सार्वजनिक कार्यों के प्रस्ताव तैयार करवाकर कार्य शुरू करवाए जा रहे हैं। सरकार प्रदेश का चहुंमुखी विकास करवा रही है। खासकर भिवानी के विकास कार्य प्राथमिकता के आधार पर करवाए जा रहे हैं।

भवानी प्रताप सिंह ने कहा कि शहर के किसी भी इलाके के पार्क को जर्जर नहीं रहने दिया जाएगा। अधिकांश पार्कों का जीर्णोद्धार कराया जा चुका है। बाकी बचे पार्कों के जीर्णोद्धार की प्रक्रिया जारी है। साथ ही उन्होंने कहा कि शहर की किसी भी कॉलोनी की गली कच्ची नहीं रहेगी, जो व्यक्ति गली कच्ची होने की जानकारी देता है। वे खुद मौके पर पहुंचकर उस गली का एस्टीमेट तैयार करवा कर पक्का करवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हाल ही में कुछ कॉलोनियां अप्रूव्ड हुई हैं। उनकी गलियाें को भी जल्द पक्का करवाया जाएगा। साथ ही उनमें बिजली व पानी की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जा रही है। पार्षद सुभाष तंवर ने बताया कि विधायक घनश्याम सर्राफ व नप चेयरपर्सन के प्रतिनिधि भवानी प्रताप सिंह की बदौलत इन पार्कों को नया जीवन मिला है। पार्कों के जीर्णोद्धार से लोगों में उत्साह है। मौके पर रामनिवास सिवानीवाला, बजरंग बहलिया, देबू बापोड़िया, अशेाक झोझू, भुरू प्रधान, विष्णु केडिया, गणेश बेरलिया, विजय लालावासिया, हनुमान प्रसाद, राजेश सिंगला व महेंद्र जांगड़ा के अलावा कई लोग मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
×