भाजपा सरकार किसान-मजदूर विरोधी, सड़क पर उतरकर लड़ेंगे हकों की लड़ाई : दीपेंद्र
भाजपा किसान-मजदूर विरोधी पार्टी है, हम लोगों के हकों की लड़ाई लड़ने के लिए सड़कों पर उतरकर उनको न्याय दिलाने का काम करेंगे।
उक्त शब्द सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने नारनौंद में रणदीप लोहान की माता और चाचा के निधन पर शोक प्रकट करने के उपरांत पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहे।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार पूरी तरह से विफल हो चुकी है हर वर्ग भाजपा से तंग आ चुका है। पिछले दिनों हुई बारिश के बाद किसानों की फसलें पूरी तरह से बर्बाद हो गई थी, जिनका आज तक मुआवजा नहीं दिया गया है। वहीं गरीब लोगों को किसी भी योजना का आर्थिक लाभ नहीं दिया जा रहा। प्रदेश में कानून-व्यवस्था का दिवाला निकला हुआ है, आए दिन लोगों को फिरौती मांगने की सरेआम धमकियां मिल रही हैं।
उन्होंने कहा कि भाजपा ने लोगों को झूठे सपने दिखाकर अपने जंजाल में फंसा कर वोट लूटने का काम किया है, अब प्रदेश की जनता के सामने सारी सच्चाई आ चुकी है कि यह सरकार वोट की नहीं चोरी की सरकार है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरी मजबूती के साथ लोगों के हकों की लड़ाई लड़ने का काम कर रही है। इस अवसर पर विधायक जस्सी पेटवाड़, रामचंद्र जांगड़ा, रणदीप लोहान, सरपंच जसमेर लोहान, सुरेश माथुर, शीलू लोहान, पार्षद राजेंद्र चहल इत्यादि विशेष तौर पर मौजूद थे।
चुनाव आयोग से मिलीभगत कर चुनावों को प्रभावित कर रही भाजपा
हांसी (निस) : सांसद दीपेन्द्र हुड्डा हांसी में जिला पार्षद राजेंद्र चहल के प्रतिष्ठान पर पहुंचे। इस दौरान सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि भाजपा देश में प्रजातंत्र और बाबा साहब के संविधान का गला घोंट रही है। लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने सारे तथ्य और प्रमाणों के साथ खुलासा किया कि भाजपा किस प्रकार चुनाव आयोग से मिलीभगत करके चुनावों को प्रभावित कर रही है। पूरे हरियाणा में 25 लाख वोटों पर प्रश्नचिन्ह लगा है। ये साबित हो गया है कि भाजपा और चुनाव आयोग मिलीभगत करके मतदाता सूची में घोटाला करते हैं। हरियाणा का बुरा हाल 10 साल की सरकार में हुआ है। अगर भाजपा अच्छा काम करती तो लोकसभा चुनाव के 1 महीने पहले अपना मुख्यमंत्री नहीं बदलती। हरियाणा में केवल वोट चोरी नहीं हुई, किसानों की एमएसपी चोरी भी हो रही है। हर रोज धान घोटाले की परतें खुल रही है। हरियाणा में पैदावार कम होने के बावजूद रिकार्ड खरीद हो रही है। कहीं एमएसपी चोरी, कहीं बीपीएल कार्ड की चोरी हुई। किसान को खाद नहीं मिल रही। भाजपा ने कानून-व्यवस्था का भट्ठा बैठा दिया। हम सभी को मिलकर लड़ाई लड़नी होगी। इस अवसर पर प्रमुख रूप से विधायक नरेश सेलवाल, विधायक चंद्रप्रकाश, विधायक जस्सी पेटवाड़, राहुल मक्कड़, सुमन शर्मा, तेलूराम जांगड़ा, बलवान समोता, जिला पार्षद मोहित मलिक, सत्यवान उमरा, कृष्ण सोरखी, तेजबीर पुनिया, सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।
