मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सर्कस के कलाकारों की तरह काम कर रही भाजपा सरकार : करण दलाल

बोले - केन्द्र की ओर से जितना पढ़ाया जाता है, उतना ही बोलते हैं
रविवार को पलवल में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते पूर्व मंत्री करण दलाल। -हप्र
Advertisement

पलवल, 8 जून(हप्र)

हरियाणा के पूर्व केबिनेट मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता करण सिंह दलाल ने कहा कि भाजपा सरकार एक सर्कस की तरह है, जितना सिखाया जाता है उसी तरह ही चलते हैं। उन्होंने कहा कि जुमलेबाज भाजपाई लोगों के समक्ष जुमले फेंक केवल जनता को गुमराह कर जातियों, धर्म व धार्मिक आस्था के नाम पर लोगों को बांट अपनी राजनीतिक रोटियां सेंक रहे हैं, उन्हें प्रदेश की जनता के हितों से कोई वास्ता नहीं। मुख्यमंत्री एवं मंत्रियों को केन्द्र में बैठे नेताओं की ओर से जो पाठ पढ़ाया जाता है, उसे जनता के समक्ष तोते की तरह रटकर बोला जाता है, घोषणा करते वक्त यह भी पता नहीं करते कि उस घोषणा की वास्तव में जमीनी स्थिति क्या है। उन्होंने मुख्यमंत्री नायब सिंंह सैनी की हाल ही में पलवल में हुई रैली को फ्लाप-शो बताते हुए कहा कि इस रैली से यहां के लोगों को विकास की सौगात मिलेगी लेकिन वहीं ढाक के तीन पात वाली कहावत चरित्रार्थ होकर रह गई। मुख्यमंत्री ने अपने भाषण में न तो मेट्रो को पलवल तक लाने का का जिक्र किया न ही कोई मेडिकल कॉलेज के साथ-साथ पलवल से चलने वाली लोकल ट्रेन जो अभी भी बंद पड़ी हुई हैं, उन्हें चलाने का जिक्र हुआ। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सबसे बड़ी कुर्सी मुख्यमंत्री के पद पर विराजमान नेता जनता को यह कहकर गुमराह करके चले गए कि पलवल के सरकारी अस्पताल में नर्सिंग कॉलेज चल रहा है। श्री दलाल ने कहा कि तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेन्द्र हुड्डा की सरकार में पलवल के जिला अस्पताल में नर्सिंग कॉलेज बनाया गया था लेकिन 2014 से आजतक यहां नर्सिंग की कोई क्लास चालू नहीं की गई। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री यहां आकर हमे दिखाएं कि कौन से कमरे में कक्षाएं चल रही हैं। पूर्व मंत्री दलाल रविवार को यहां आयोजित पत्रकार सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उनके साथ कांग्रेस प्रवक्ता महावीर तंवर, महिला नेता प्रेरणा कालडा व युवा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश बघेल भी मुख्य रूप से मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement
Show comments