Foundation day of Gaushala Nandini Dham : भाजपा सरकार ने गौशालाओं का बजट बढ़ाकर किया 500 करोड़ : अरविंद शर्मा
रोहतक, 20 अप्रैल (निस)
हरियाणा के सहकारिता, कारागार एवं पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रदेश में ऐसा समय भी था, जब गौशालाओं के लिए मात्र दो करोड़ रुपये ही बजट था, लेकिन भाजपा सरकार ने इस बजट को बढ़ाकर 500 करोड़ कर दिया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी का यह ऐतिहासिक कार्य है। उन्होंने कहा कि गायों की सुरक्षा के लिए सरकार पूरी तरह से कृत संकल्प है। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस अपनी जमीन पूरी तरह से खो चुकी है और अब कांग्रेस के पास कुछ नहीं बचा है। रविवार को अरविंद शर्मा ने गांव पहरावर में आयोजित गौशाला नन्दिनी धाम के 36वें स्थापना दिवस एवं सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने कहा कि हमें जननी मां की तरह गऊ माता की सेवा करनी चाहिए। गाय में 33 करोड़ देवी-देवताओं का वास माना जाता है और गौ माता, मातृत्व, उर्वरता और समृद्धि का प्रतीक है। बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि कांग्रेस रॉबर्ट वाड्रा मामले को लेकर सरकार पर बेवजह दोषा रोपण कर रही है, जबकि रॉबर्ट वाड्रा मामला कानूनी प्रक्रिया के तहत चल रहा है।
पहरावर की जमीन पर जल्द होगा काम शुरु
अरविंद शर्मा ने गौड़ शिक्षण संस्था को सरकार द्वारा जमीन देने का आभार जताते हुए कहा कि इस बारे में उनकी मुख्यमंत्री के साथ चर्चा हुई है। इस जमीन पर प्रोजेक्ट को लेकर योजना बनाई जाएगी। एक इंच जमीन भी व्यर्थ नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास है कि संस्था की जमीन पर जल्द काम शुरु करवा दिया जाएं।