Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

भाजपा सरकार ने गौशालाओं का बजट किया 500 करोड़: अरविंद

गांव पहरावर स्थित गौशाला में हुए कार्यक्रम में की शिरकत
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
गांव पहरावर में गौशाला में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते कैबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा। -निस
Advertisement

रोहतक, 20 अप्रैल (निस)

प्रदेश के सहकारिता, कारागार एवं पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रदेश में ऐसा समय भी था, जब गौशालाओं के लिए मात्र दो करोड़ रुपये ही बजट था, लेकिन भाजपा सरकार ने इस बजट को दो करोड़ से बढ़ाकर 500 करोड़ कर दिया, मुख्यमंत्री नायब सैनी का यह ऐतिहासिक कार्य है, जिसकी जितनी सराहना की जाए उतनी कम है।

Advertisement

डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि गायों की सुरक्षा के लिए सरकार पूरी तरह से कृत संकल्पबद्ध है। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस अपनी जमीन पूरी तरह से खो चुकी है और अब कांग्रेस के पास कुछ नहीं बचा है। उन्होंने कहा कि रॉबर्ट वाड्रा मामले में ईडी की कार्रवाई से सरकार का कोई लेना-देना नहीं है और इस मामले को लेकर कांग्रेस ने जो प्रदर्शन किया है, उससे साफ है कि कांग्रेस को कानून में विश्वास नहीं है। रविवार को कैबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने गांव पहरावर में आयोजित गौशाला नन्दिनी धाम के 36 वें स्थापना दिवस एवं सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमें जननी मां की तरह गौमाता की भी सेवा करनी चाहिए, गाय में 33 करोड़ देवी-देवताओं का वास माना जाता है और गौ माता, मातृत्व, उर्वरता और समृद्धि का प्रतीक है।

पत्रकारों से बातचीत में कैबिनेट मंत्री ने कहा कि एक समय ऐसा था, जबकि पूरे प्रदेश की गौशालाओं के लिए केवल 2 करोड़ रुपए की सहायता दी जाती थी, जबकि मुख्यमंत्री नायब सैनी ने गौशालाओं के विकास एवं कल्याण के लिए व्यापक कार्य किए हैं और उनकी अनुदान राशि में बढ़ोतरी की गई है।

कैबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने गौड़ शिक्षण संस्था को सरकार द्वारा जमीन देने पर आभार जताते हुए कहा कि इस बारे में उनकी मुख्यमंत्री के साथ चर्चा भी हुई है और इस जमीन पर प्रोजेक्ट को लेकर योजना बनाई जाएगी, एक इंच जमीन भी वेस्ट नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास है कि संस्था की जमीन पर जल्द ही काम शुरू करवा दिया जाएगा।

Advertisement
×