Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

जल निकासी के लिए भाजपा सरकार ने बनाया मास्टर प्लान : मनीष ग्रोवर

नये सीवरेज सिस्टम के लिए सरकार को भेजा 452 करोड़ रुपये का एस्टीमेंट रोहतक, 1 जुलाई (निस) पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर ने कहा कि शहर में जल निकासी के अगर किसी ने उचित प्रबंध किए हैं तो वह सिर्फ...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

नये सीवरेज सिस्टम के लिए सरकार को भेजा 452 करोड़ रुपये का एस्टीमेंट

रोहतक, 1 जुलाई (निस)

Advertisement

पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर ने कहा कि शहर में जल निकासी के अगर किसी ने उचित प्रबंध किए हैं तो वह सिर्फ भाजपा सरकार ने किया है। उन्होंने दावा किया कि शहर की सड़कों पर अब पानी खड़ा जरूर होगा, लेकिन तुंरत निकल जाएगा। पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर ने कहा कि अभी पब्लिक हेल्थ के सीवरेज सिस्टम को नया बनाने के लिए मास्टर प्लान के तहत 452 करोड़ रुपये का एस्टीमेंट चंडीगढ़ भेजा है और मुख्यमंत्री व जनस्वास्थ्य मंत्री से भी अनुरोध किया गया है कि पुराने सीवरेज के ढांचे छोटे हैं और जनसंख्या बढ़ चुकी है, इसलिए शहर में नया सीवरेज सिस्टम डालना पड़ेगा। पूर्व मंत्री ग्रोवर मंगलवार को शहर में एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि रोहतक शहर का पुराना इतिहास रहा है। बारिश आते ही शहर में छोटूराम चौक सहित कई स्थानों पर पानी भर जाता था। सन 1984 से पहले राजीव गांधी राष्ट्रीय कांग्रेस के महामंत्री थे, जब रोहतक पूरा डूबा हुआ था। उसके बाद फिर सरकार आई पूर्व गृहमंत्री सुभाष बतरा आए और फिर बाढ़ आई और पानी खड़ा रहा, इसके बाद भूपेन्द्र सिंह हुड्डा आए फिर पानी गलियों में नजर आ रहा था, लेकिन आज शहर में पानी थोड़ी देर के लिए खड़ा जरूर होता है, लेकिन तुंरत निकल भी जाता है, इसको लेकर भाजपा सरकार ने विशेष योजना बनाई है।

कांग्रेस विधायक पर की टिप्पणी

ग्रोवर ने कांग्रेस विधायक को लेकर भी प्रतिक्रिया दी और कहा कि विधायक बताए कि जनता के प्रति उनकी क्या जिम्मेदारी है, दस साल तो हुड्डा सरकार में रहे और अब छह साल और हो चुके हैं, केवल विधायक प्रेस में बोलने तक ही सीमित है।

Advertisement
×