नये कॉलेजों में एमबीबीएस के दाखिले करवाने में विफल रही भाजपा सरकार : राव सुखबिंदर
कांग्रेस नेता राव सुखबिंदर सिंह ने कहा कि चिकित्सा परामर्श समिति (एमसीसी) ने एमबीबीएस में दाखिले की पहली काउंसलिंग के लिए अंतिम सीट मैट्रिक्स जारी कर दी, जिसके अनुसार हरियाणा में केवल 6 पुराने मेडिकल कालेजों में ही दाखिले किए जाएंगे। इससे साफ हो गया है कि इस बार भी नारनौल, जींद, भिवानी और यमुनानगर में नये बने मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस के दाखिले नहीं होंगे, जो भाजपा सरकार की बड़ी विफलता है। उन्होंने कहा कि नारनौल का कोरियावास मेडिकल कॉलेज बनकर तैयार हो चुका है और ओपीडी भी शुरू हो चुकी है, लेकिन सरकार की इच्छा शक्ति के अभाव में इस कॉलेज में इस वर्ष भी एमबीबीएस कक्षाएं शुरू होने की संभावना समाप्त हो गई हैं, क्योंकि एमसीसी की जारी सीट मैट्रिक्स में प्रदेश के केवल 6 मेडिकल कॉलेजों की ही सीटें दिखाई गईं।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की कथनी और करनी में बहुत अंतर है। उसी का परिणाम है कि सरकार इस मेडिकल कॉलेज को शुरू नहीं करवा पाई। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह खुद इसी जिले की अटेली सीट से विधायक हैं, लेकिन इसके बावजूद कॉलेज में दाखिले नहीं करवा सकीं। उन्होंने भाजपा नेताओं पर चुटकी लेते हुए कहा कि कॉलेज बनवाने और नामकरण का श्रेय लेने वाले नेता भी अब मौन साधे बैठे हैं। राव सुखबिंदर सिंह ने सरकार से मांग की है कि सरकार तुरंत सभी औपचारिकतायें पूरी करके दूसरी काउंसलिंग में दाखिले करवाने का प्रयास करे ताकि इस इलाके के साथ-साथ प्रदेश के प्रतिभाशाली बच्चों का भला हो सके।