मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

भाजपा सरकार, प्रशासन कुंभकर्णी नींद में : बहबलपुरिया

जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण हिसार के अध्यक्ष बृज लाल बहबलपुरिया ने भगाना गांव का दौरा किया और बाढ़ प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर हालात का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार और प्रशासन इस आपदा की घड़ी में कुंभकर्ण...
Advertisement

जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण हिसार के अध्यक्ष बृज लाल बहबलपुरिया ने भगाना गांव का दौरा किया और बाढ़ प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर हालात का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार और प्रशासन इस आपदा की घड़ी में कुंभकर्ण की नींद सो रहे हैं। न तो कोई राहत सामग्री गांव में पहुंची है और न ही प्रभावित परिवारों को किसी तरह की सरकारी सहायता दी गई है।

उन्होंने कहा कि प्रशासन और सरकार की तरफ से कोई मदद न मिलने पर ग्रामीणों ने आपसी भाईचारे और सामूहिक सहयोग से स्वयं राहत कार्य शुरू किया है। गांव से रामायण रोड पर 250 पंप, भगाना से सातरोड कला रोड पर 750 पंप और भगाना से सुल्तानपुर रोड पर 250 पंप लगाए गए हैं। ये सभी पंप गांव के ग्रामीणों, ग्राम पंचायत और भगाना गांव के व्यापारी मास्टर सोभान से उधार लेकर लगाए गए हैं। ग्रामीण दिन-रात मेहनत करके जलभराव को निकालने में जुटे हुए हैं।

Advertisement

Advertisement
Show comments