भाजपा ने हरियाणा में ‘वोट चोरी’ से बनायी सरकार : चौधरी उदयभान
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष चौधरी उदयभान ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने चुनाव आयोग के साथ मिलकर प्रदेश में वोटों की चोरी करके सरकार बनाने का कार्य किया है। उन्होंने यह बात अपने होडल स्थित कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए व्यक्त की। इस मौके पर हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य देवेश कुमार, पूर्व मार्केट कमेटी अध्यक्ष सुनील मित्तल सहित कई नेता मौजूद थे। चौधरी उदयभान ने कहा कि कुछ बूथों पर जांच के लिए राशि जमा करने के बावजूद चुनाव आयोग द्वारा इन फर्जी मतदान की जांच नहीं की गई थी, जिससे उनकी मिलीभगत के आरोप को बल मिलता है।
एक घर में 66 वोट!
उदयभान ने दावा किया कि गुदराना निवासी व जिला परिषद उप प्रधान के घर में 66 वोटें बनी हुई हैं। इनमें दो डबल वोटें तथा 10 ऐसी बहन-बेटियों की वोटें शामिल हैं जिनकी शादी दूसरे स्थान पर हो चुकी है। होडल के एक बूथ में 501 वोटों का ज़िक्र है, लेकिन जिस मकान में वे वोटें बनी हुई दर्शाई गई हैं, वह मकान ही यहां नहीं है। होडल से चुनाव लड़ चुकी डॉ. नवीन रोहिल्ला और उनके पति पर होडल, पलवल और फरीदाबाद - तीन विधानसभा क्षेत्रों में वोट बनवाने का आरोप लगाया गया।
होडल विधानसभा में 42,000 फर्जी वोटों का दावा
चौधरी उदयभान ने केंद्रीय प्रतिपक्ष नेता राहुल गांधी द्वारा हरियाणा में फर्जी वोटों के सहारे सरकार बनाने के लगाए गए आरोपों का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि यह सबूतों से सिद्ध हो गया है कि पूरे हरियाणा में ईवीएम मशीनों के माध्यम से वोट चोरी की गई, जिसमें चुनाव आयोग की भी मिलीभगत है। उन्होंने होडल विधानसभा क्षेत्र का उदाहरण देते हुए सबूत पेश किए और दावा किया कि होडल में लगभग 42,000 वोट फर्जी तरीके से बनी हुई हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि लगभग 2,000 वोट ऐसे लोगों की बनी हैं जो होडल विधानसभा क्षेत्र से सटे उत्तर प्रदेश में भी अपनी वोट बनवाकर मतदान करते हैं।
