भाजपा जिला कोर कमेटी की बैठक आज
गुरुग्राम, 23 मई (हप्र)
विभिन्न संगठनात्मक मुद्दों को लेकर शनिवार को भाजपा जिला कोर कमेटी की बैठक होगी। जिला अध्यक्ष सर्वप्रिय त्यागी की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र पूनिया और सुशासन प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक नागेंद्र शर्मा भी मौजूद रहेंगे। बैठक में भाजपा द्वारा चलाए जा रहे अभियानों की समीक्षा के साथ-साथ आगामी कार्यक्रमों को लेकर चर्चा होगी। कोर कमेटी की इस बैठक में जिला में रहने वाले विधायक, मंत्री, प्रदेश पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी भाग लेंगे।
जिलाध्यक्ष सर्वप्रिय त्यागी ने कहा कि प्रदेशध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली के दिशा निर्देशों पर जिला में तिरंगा यात्रा, अटल जन्म शताब्दी, वन नेशन, वन इलेक्शन, एक भारत-श्रेष्ठ भारत के अलावा अन्य अभियान चलाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिला कोर कमेटी की बैठक में इन अभियानों की समीक्षा होगी। उन्होंने कहा कि 25 मई को होने वाले प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात कार्यक्रम को हर बूथ पर सुना जाए इसकी रूपरेखा तैयार की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिला कोर कमेटी की बैठक में संगठनात्मक कार्यों और अभियानों पर विचार विमर्श के अलावा विभिन्न 17 बिंदुओं पर चर्चा होगी।