भाजपा-कांग्रेस ने धर्म व जाति के नाम पर बांटने का काम किया : सुनैना चौटाला
फरीदाबाद, 13 जून (हप्र)
इंडियन नेशनल लोकदल की वरिष्ठ महिला नेता सुनैना चौटाला ने भाजपा और कांग्रेस पार्टियों पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा और कांग्रेस ने देश और प्रदेश की जनता को केवल बांटने का काम किया है। कभी धर्म के नाम पर, कभी जाति के नाम पर, तो कभी गांव और शहरों के नाम पर समाज को विभाजित किया गया। उन्होंने कहा कि इन दोनों पार्टियों ने हरियाणा में सिर्फ अफरा-तफरी और अस्थिरता का माहौल खड़ा किया है। सुनैना चौटाला शुक्रवार को इनेलो के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष रुपचंद लाम्बा द्वारा सेक्टर-11 स्थित जिला कार्यालय पर आयोजित कार्यकर्ताओं की बैठक को बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रही थी। इस मौके पर उनके साथ इनेलो महिला प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती तनुजा मौजूद रही। सुनैना चौटाला ने भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि हमारे देश के युवा फौजियों ने आतंकवाद से लोहा लेते हुए अपनी जान की कुर्बानी दी है, लेकिन भाजपा हर मुद्दे को अपने राजनीतिक लाभ के लिए इस्तेमाल करती है। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा केवल प्रचार और झूठे वादों की राजनीति करती है, जबकि इनेलो ने हमेशा जनहित और किसानों, मजदूरों, सैनिकों के हित में काम किया है। महिलाओं को खासतौर पर संबोधित करते हुए उन्होंने अपील की कि वे इस सभा में कही गई बातों को अपने घर, गली और मोहल्लों में जाकर दूसरों तक पहुंचाएं। सुनैना चौटाला ने इनेलो के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष रूपचंद लाम्बा को बधाई देते हुए कहा कि वह इनेलो के कर्मठ सिपाही हैं।
इस मौके पर इनेलो के जिलाध्यक्ष रूपचंद लाम्बा ने अपनी नियुक्ति पर इनेलो सुप्रीमो चौ. अभय सिंह चौटाला, प्रताप सिंह, सुनैना चौटाला सहित इनेलो के शीर्ष नेतृत्व का आभार जताते हुए कहा कि वह चौ. देवीलाल व स्व. ओमप्रकाश चौटाला की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करेंगे और फरीदाबाद में संगठन को मजबूत करके भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ जनता की आवाज को बुलंद करने का काम करेंगे। इस मौके पर इनेलो के वरिष्ठ नेता देवेंद्र तेवतिया, सुखबीर चाहर, बल्लभगढ अध्यक्ष सुरेश वर्मा, पृथला से सावित्री तंवर, देवी सिंह लाम्बा जवां, नाहर सिंह धारीवाल, पत्रराम सूबेदार, राजू छपरौला, बिजेंद्र साहूपुरा, महावीर मास्टर दयालपुर, विरेंद्र मास्टर नालन्दा स्कूल वाले, अजय चंदावली, तेजपाल छपरौला, कुलबीर चेयरमैन मोहना, कुकरिया मोहना, नरबीर, हरकेश सहित बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ता मौजूद रही।