Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान के लिए वचनबद्ध भाजपा : विधायक कंवर सिंह

विधायक कंवर सिंह यादव ने कहा कि भाजपा सरकार प्रदेश की महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान के लिए योजनाएं लागू करने में निरंतर कार्य कर रही है। इस उद्देश्य से आज से दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना मुख्यमंत्री नायब सिंह...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
महेंद्रगढ़ में लाडो लक्ष्मी योजना के शुभारंभ अवसर पर महिलाओं को संबोधित करते हुए विधायक कंवर सिंह यादव। -हप्र
Advertisement

विधायक कंवर सिंह यादव ने कहा कि भाजपा सरकार प्रदेश की महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान के लिए योजनाएं लागू करने में निरंतर कार्य कर रही है। इस उद्देश्य से आज से दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा शुरू की गई है। विधायक कंवर सिंह यादव वीरवार को स्थानीय कॉलेज ऑडिटोरियम में आयोजित दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना के शुभारंभ कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।

उन्होंने कहा कि सरकार ने यह योजना लागू करके प्रदेश की प्रत्येक जरूरतमंद महिला का सम्मान किया है।

Advertisement

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने वर्चुअल माध्यम से जुड़कर लाडो लक्ष्मी योजना एप का शुभारंभ किया। विधायक ने कहा कि लाडो लक्ष्मी योजना की पात्र महिलाओं को एसएमएस के माध्यम से सूचित किया गया है और उनसे आधार नंबर, हरियाणा निवासी प्रमाण पत्र व बैंक खाता विवरण तैयार रखने को कहा गया है, ताकि आवेदन प्रक्रिया सरल हो सके। विधायक ने बताया कि इच्छुक महिलाएं अपना आवेदन मोबाइल से सबमिट कर सकेंगी। आवेदन केवल विभागीय पोर्टल और ‘लाडो लक्ष्मी एप’ के माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे। सरकार ने नागरिकों को चेतावनी दी है कि वे किसी भी फर्जी लिंक या अनधिकृत फॉर्म से सावधान रहें क्योंकि आवेदन केवल अधिकृत मोबाइल एप्लीकेशन और आधिकारिक पोर्टल के माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि जिन लाभार्थियों के बैंक खाते परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) में सत्यापित नहीं हैं, उनसे अपील है कि वे शीघ्र ही अपने सही बैंक खाता विवरण को पीपीपी में अपडेट करें, ताकि उन्हें योजना का लाभ समय पर प्राप्त हो सके। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार ने इस योजना के सफल कार्यान्वयन के लिए एक हेल्पलाइन नंबर (0172-4880500) स्थापित किया है, जो योजना से संबंधित सभी सवालों और समस्याओं के समाधान हेतु कार्य करेगा। कार्यक्रम के बाद विधायक कंवर सिंह ने स्टेडियम प्रांगण में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

इस अवसर पर नगर पालिका चेयरमैन रमेश सैनी, मार्केटिंग बोर्ड के चेयरमैन भागीरथ, तहसीलदार अजय कुमार, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी नवदीप सिंह, प्राचार्य पूर्ण प्रभा, भाजपा जिला महामंत्री योगेश शास्त्री, भाजपा जिला मंत्री संदीप, जिला किसान मोर्चा अध्यक्ष पवन खैरवाल, एडवोकेट चंद्रकला, पार्षद मुकेश, सुनील अग्रवाल सहित अन्य नागरिक

मौजूद थे।

Advertisement
×