भाजपा ने गुरुग्राम में बनाया आलीशान दफ्तर, मगर बस स्टैंड की हालत नहीं सुधारी : युकां
युवा कांग्रेस का ‘वोट चोरी हस्ताक्षर अभियान’ मतदाता सूची की जांच की उठी मांग
हरियाणा युवा कांग्रेस की ओर से बुधवार को गुरुग्राम बस स्टैंड पर ‘वोट चोरी हस्ताक्षर अभियान’ का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में युवाओं ने हिस्सा लेकर मतदाता सूची में कथित धांधली, नाम काटने और फर्जी नाम जोड़ने जैसे मामलों की जांच की मांग की। युवाओं ने कहा कि वोट लोकतंत्र की रीढ़ है और इसकी चोरी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
प्रदेशाध्यक्ष निशित कटारिया ने कहा कि पिछले 11 वर्षों में भाजपा सरकार ने गुरुग्राम में गुरुकमल जैसा आलीशान पार्टी कार्यालय तो खड़ा कर दिया, मगर शहर के बस स्टैंड की दुर्दशा सुधारने की फुर्सत नहीं मिली। उन्होंने आरोप लगाया कि मतदाता सूची में लगातार गड़बड़ी की शिकायतें मिल रही हैं कहीं हजारों नाम गायब हैं, तो कहीं ऐसे लोगों के नाम दर्ज हैं जो यहां रहते ही नहीं।
पूर्व मंत्री सुखबीर कटारिया ने कहा कि भाजपा सरकार विकास के दावे करती है, लेकिन शहर की सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाली सार्वजनिक जगह बस स्टैंड अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। इससे साबित होता है कि सरकार को जनता की बुनियादी सुविधाओं से ज्यादा दिखावे की राजनीति की चिंता है।
सह प्रभारी प्रियंका चंदेलिया ने कहा कि प्रशासन और सरकार की लापरवाही से मतदाता सूची पर लोगों का भरोसा घट रहा है। जिलाध्यक्ष अभिषेक यादव ने कहा कि यह अभियान सिर्फ हस्ताक्षर जुटाने का कार्यक्रम नहीं, बल्कि जनता की आवाज प्रशासन तक पहुंचाने का आंदोलन है। युवा कांग्रेस पदाधिकारियों ने बताया कि आने वाले दिनों में यह अभियान गुरुग्राम के अन्य इलाकों और कॉलेजों में भी चलाया जाएगा।
इस मौके पर युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष मोहित तंवर, विधानसभा अध्यक्ष शिव प्रताप सिंह, गौतम यादव, जागृति भारद्वाज, प्रदीप कटारिया, जयवीर गौड़, महमूद, संदीप कटारिया, सूबेदार कृष्ण, विक्रम कटारिया, कृष्ण साहू, परमजीत कादियान, बिल्लू नंबरदार, विक्रम, नवीन, प्रवीण, संजय ड्राल, सन्नी सहित कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
