मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

अमेजन के वेयरहाउस पर बीआईएस का छापा

गुरुग्राम, 12 फरवरी (हप्र) भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) फरीदाबाद शाखा की टीम ने पुलिस के साथ गुरुग्राम के बिनोला और मानेसर स्थित अमेजन सेलर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के वेयरहाउस पर छापेमारी कर बिना आईएसआई मार्क वाले उत्पाद जब्त किए। बीआईएस...
11202975CD _C0A13002ED7C442C00167CC2E4F18835_150696
Advertisement

गुरुग्राम, 12 फरवरी (हप्र)

भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) फरीदाबाद शाखा की टीम ने पुलिस के साथ गुरुग्राम के बिनोला और मानेसर स्थित अमेजन सेलर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के वेयरहाउस पर छापेमारी कर बिना आईएसआई मार्क वाले उत्पाद जब्त किए। बीआईएस फरीदाबाद की निदेशक विभा रानी ने बताया कि संयुक्त निदेशक राहुल वर्मा, उपनिदेशक अर्नब सामुई और बी. रोहित रेड्डी की टीम ने यह कार्रवाई की। छापे के दौरान बिना आईएसआई मार्क वाले एल्यूमिनियम फॉयल, पानी की बोतलें (तांबा, स्टेनलेस स्टील, एल्यूमिनियम), इलेक्ट्रिक फूड मिक्सर, खिलौने, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, स्पीकर्स, पावर केबल आदि जब्त किए गए, जो गुणवत्ता नियंत्रण आदेश का उल्लंघन हैं। विभा रानी ने कहा कि बीआईएस नकली उत्पादों पर कार्रवाई कर उपभोक्ताओं को धोखा होने से बचाने का प्रयास करता है। उन्होंने उपभोक्ताओं से बीआईएस केयर ऐप के जरिए आईएसआई और हॉलमार्क प्रमाणन की जांच करने की अपील की।

Advertisement

Advertisement
Show comments