मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

काम पूरा होने से पहले कर दिए बिल पास, 3 एसडीओ और 2 जेई सस्पेंड

जींद मार्केटिंग बोर्ड के अधिकारी ठेकेदारों पर मेहरबान
Advertisement
हरियाणा स्टेट एग्रीकल्चर मार्केटिंग बोर्ड के जींद डिवीजन में तैनात एसडीओ और जेई स्तर के अधिकारियों ने विभाग के ठेकेदारों पर मेहरबानी दिखाई। काम पूरा होने से पहले बिल पास करने के आरोप में बोर्ड के चीफ एडमिनिस्ट्रेटर मुकेश कुमार आहुजा ने बोर्ड के 3 एसडीओ और 2 जेई को निलंबित कर दिया है।

सस्पेंड किए अधिकारियों में बोर्ड नरवाना के एसडीओ रवि नैन, नरवाना के एसडीओ रोशन लाल, जींद की एसडीओ सीमा देवी, जुलाना के जेई नरेश तायल, सफीदों के जेई सुरेंद्र कुमार शामिल हैं। इन सभी को चार्जशीट करने के आदेश दिए गए हैं। निलंबन के दौरान इन अधिकारियों का मुख्यालय पंचकूला स्थित स्टेट मुख्यालय रहेगा। मुख्य प्रशासक ने एक सितंबर को जींद डिवीजन का एडिशनल चार्ज जिले से बाहर के एक अधिकारी को दिया। उस स्पेशल अधिकारी ने 4 सितंबर को मार्केटिंग बोर्ड के जींद डिवीजन में चल रहे निर्माण और विकास कार्यों का मौके पर जाकर निरीक्षण किया। इसमें सामने आया कि सड़कों और सब यार्ड का निर्माण पूरा होने से पहले ही ठेकेदारों को करोड़ों रुपये का भुगतान कर दिया गया। अधिकारी की इसी जांच रिपोर्ट के बाद चीफ एडमिनिस्ट्रेटर ने यह कार्रवाई की।

Advertisement

लुदाना में 80 लाख का हुआ काम, भुगतान 2 करोड़ का

सफीदों के लुदाना गांव के सब यार्ड में कई तरह के निर्माण कार्य होने थे। इनमें 350 मीटर से ज्यादा की बाउंड्री वाल का निर्माण, ग्रिल लगाने से लेकर सीसी की सड़कों का निर्माण शामिल था। इस पर कुल 32515768 की राशि खर्च होनी थी। केवल 70-80 लाख रुपये का निर्माण करवाकर ठेकेदार को 19665615 का भुगतान कर दिया गया।

26 लाख का काम हुआ 63 लाख का भुगतान

नरवाना के धनोरी गांव से सांघन गांव तक सड़क का निर्माण होना था। केवल 26 लाख रुपये का काम होते ही ठेकेदार को 6318328 रुपये का भुगतान अधिकारियों ने कर दिया।

सड़क बनी नहीं, भुगतान हो गया

हरियाणा स्टेट एग्रीकल्चर मार्केटिंग बोर्ड को जींद के बड़ोदी गांव से उचाना के खटकड़ गांव तक लिंक रोड का निर्माण करवाना था। इसके लिए 15661689 की राशि मंजूर हुई थी। केवल मामूली काम पूरा होने पर ही ठेकेदार को संबंधित अधिकारियों ने 11368286 का भुगतान कर दिया। ऐसा करके अधिकारियों ने सरकारी खजाने को चूना लगाया।

विभाग के एसई साधे हुए हैं चुप्पी

जींद जिले में हरियाणा स्टेट मार्केटिंग बोर्ड के निर्माण कार्यों में करोड़ों रुपए की बड़ी अनियमितताओं के खेल और इसमें मुख्य प्रशासक द्वारा 5 अधिकारियों को निलंबित किए जाने के मामले में जींद में मार्केटिंग बोर्ड के एसई नवीन दहिया ने पूरी तरह चुप्पी साधी हुई है। एसई नवीन दहिया से कई बार उनके फोन पर संपर्क किया गया। दहिया ने एक भी कॉल का जवाब नहीं दिया। उनके मोबाइल पर व्हाट्सएप मैसेज छोड़ा गया, तो भी वह कुछ बोलने के लिए तैयार नहीं हुए।

 

Advertisement
Show comments