ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

बाइक को लगाई थी आग, 2 पकड़े

फरीदाबाद, 3 जून (हप्र) बाइक को आग लगाने, मारपीट के 2 आरोपियों को पुलिस थाना खेड़ीपुल ने गिरफ्तार किया है। नीरज कुमार निवासी संगम विहार नई दिल्ली हाल गांव बांस ने पुलिस थाना खेड़ीपुल में शिकायत दी और आरोप लगाया...
Advertisement

फरीदाबाद, 3 जून (हप्र)

बाइक को आग लगाने, मारपीट के 2 आरोपियों को पुलिस थाना खेड़ीपुल ने गिरफ्तार किया है। नीरज कुमार निवासी संगम विहार नई दिल्ली हाल गांव बांस ने पुलिस थाना खेड़ीपुल में शिकायत दी और आरोप लगाया कि वह बाइक पर अपनी दुकान के लिए जा रहा था। रास्ते में मुन्ना व उसके साथियों ने उसके साथ मारपीट की व बाद में उसकी बाइक को आग लगा दी। पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने मुन्ना निवासी साईनगर, गांव बांस, फरीदाबाद स्थाई पता गांव कलिया, बदायू उप्र और अकिंत कुमार निवासी टीटू कालोनी स्थाई पता गांव बुदौल फतेहपुर जिला गया बिहार को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि मुन्ना की शिकायतकर्ता नीरज के साथ कुछ अनबन थी। जिसकी रंजिश रखते हुए उसने अपने साथियों के साथ मिलकर उसकी पिटाई की और उसकी बाइक को जला दिया।

Advertisement

Advertisement