बाइक सवार युवकों ने मोबाइल लूटकर खाते से 72 हजार उड़ाए
कुंडली स्थित निफ्टम चौक के पास दो बाइक सवार 3 बदमाशों ने तीन कंपनी कर्मियों पर हमला करने के बाद एक का मोबाइल लूट लिया। बदमाशों ने उनसे मोबाइल लूटने के साथ ऑनलाइन खाते का पासवर्ड लेकर बैंक खाते से...
Advertisement
कुंडली स्थित निफ्टम चौक के पास दो बाइक सवार 3 बदमाशों ने तीन कंपनी कर्मियों पर हमला करने के बाद एक का मोबाइल लूट लिया। बदमाशों ने उनसे मोबाइल लूटने के साथ ऑनलाइन खाते का पासवर्ड लेकर बैंक खाते से 71,700 रुपये उड़ा लिये। कुंडली थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। उत्तर प्रदेश के जिला सीतापुर के गांव रामपुर कलां निवासी आशीष कुमार ने पुलिस को बताया कि वह हॉल में प्याऊ मनियारी में रह रहे हैं। वह रात को अपने दोस्तों सूरज और नीरज के साथ निफ्टम चौक पर मौजूद थे। इसी दौरान दो बाइकों पर सवार 3-4 युवक वहां पहुंचे और उनका रास्ता रोक लिया। युवकों ने उनके साथ मारपीट की तो उनके दोनों दोस्त डरकर मौके से भाग गए। बदमाशों ने आशीष का मोबाइल छीन लिया और जान से मारने की धमकी देकर उनका पासवर्ड भी पूछ लिया।
Advertisement
Advertisement