दो सांडों की लड़ाई में बाइक सवार व्यक्ति घायल
दो सांडों की लड़ाई में एक व्यक्ति चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना उस समय हुई जब वह बाइक पर सवार होकर अपनी ड्यूटी पर जा रहा था। डायल 112 की गाड़ी ने उसे इलाज के लिए बीके अस्पताल पहुंचाया। जहां से उसको उपचार के बाद घर भेज दिया गया। गुरुग्राम के पालम विहार इलाके के रहने वाले देवेंद्र ने बताया कि वह फरीदाबाद के पाली इलाके में सीआरबी इंडस्ट्री में नौकरी करता है। सुबह वह अपनी बाइक से ड्यूटी के लिए जा रहा था। जब वह गुरुग्राम रोड पर पाली-चौकी और हनुमान मंदिर के बीच में थे तो अचानक से 2 सांड लड़ते हुए उनकी बाइक के आगे आ गए। जिसमें से एक सांड का सींग उनके पेट में लग गया और बाइक के गिरने से उसके हाथ में फ्रैक्चर हो गया। लोगों ने जैस-तैसे सांडों को वहां से दूर भगाया। फरीदाबाद पुलिस की डायल 112 की गाड़ी मौके पर पहुंची और घायल देवेंद्र को वहां से उठाकर बीके अस्पताल में इलाज के भर्ती कराया। इससे पहले 13 जुलाई को भी दो सांडों की लड़ाई में दो बाइक सवार युवक चपेट में आ गए थे।