होंडा कार की टक्कर से बाइक सवार बाप की मौत, बेटा घायल
केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
Advertisement
हथीन, 17 अप्रैल (निस)
बाइक पर जा रहे बाप-बेटे को होंडा अमेज कार ने सीधी टक्कर मार दी, जिससे बाप की मौत हो गई जबकि बेटा घायल हो गया। हथीन थाना पुलिस ने कार चालक पर केस दर्ज किया है। गांव घर्रोट निवासी अजय कुमार ने बताया कि 16 अप्रैल की देर रात करीब 11 बजे वह अपने पिता बच्चू सिंह के साथ बाइक पर हथीन जा रहा था।
Advertisement
रास्ते में स्वामीका मोड़ पर हथीन की तरफ से आई तेज स्पीड होंडा अमेज कार ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर से दोनों बाप-बेटा घायल हो गए। घायल अजय को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई जबकि बृहस्पतिवार को बच्चूसिंह की मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शव पारिवारिक सदस्यो को सौंप दिया। पुलिस का कहना है कि चालक को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Advertisement