दुर्घटना में बाइक सवार की मौत
                    पलवल, 14 फरवरी (हप्र) नेशनल हाईवे-19 पर बघौला के निकट हई सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत हो गई। गहलब गांव निवासी राजेश ने बताया कि वह अपने चचेरे भाई राहुल के साथ बघौला गांव से अपने गहलब गांव...
                
        
        
    
                 Advertisement 
                
 
            
        पलवल, 14 फरवरी (हप्र)
नेशनल हाईवे-19 पर बघौला के निकट हई सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत हो गई। गहलब गांव निवासी राजेश ने बताया कि वह अपने चचेरे भाई राहुल के साथ बघौला गांव से अपने गहलब गांव बाइक से जा रहे थे। जब वे नेशनल हाईवे-19 पर बघौला गांव के निकट सर्विस रोड पर पहुंचे तभी अचानक एक नील गाय आ गई, जिसे बचाने के चक्कर में उनकी बाइक का संतुलन बिगड़ गया। हादसे में राहुल गंभीर रूप से घायल हो गया। जिला नागरिक अस्पताल के डॉक्टरों ने राहुल को मृत घोषित कर दिया।
                 Advertisement 
                
 
            
        
                 Advertisement 
                
 
            
         
 
             
            