एक्सप्रेस वे पर हादसे में बाइक सवार युवक की मौत
फरीदाबाद, 8 जुलाई (हप्र) दिल्ली-मुंबई-वडोदरा एक्सप्रेस वे पर सेक्टर-29 के पास एक बाइक सवार ने गाड़ी में टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बाइक स्पीड पर जा रहा था और अचानक...
Advertisement
फरीदाबाद, 8 जुलाई (हप्र)
Advertisement
दिल्ली-मुंबई-वडोदरा एक्सप्रेस वे पर सेक्टर-29 के पास एक बाइक सवार ने गाड़ी में टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बाइक स्पीड पर जा रहा था और अचानक आगे चल रही गाड़ी से जा भिड़ा। बाइक चालक 22 वर्षीय सतीश गंभीर रूप से घायल हो गया। सतीश को अस्पताल लेकर जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसको मृत घोषित कर दिया। सतीश पलवल के भुर्जा गांव का रहने वाला था और पल्ला गांव में किसी प्राइवेट कंपनी मे काम करता था। सतीश की शादी हो चुकी थी और उसकी करीब डेढ़ साल की एक बच्ची है। पुलिस ने बताया कि सुबह करीब 8 बजे की यह घटना है। तेज स्पीड होने के कारण बाइक पूरी तरह से टूट गई। पुलिस का कहना है कि बाइक ने पीछे से किसी गाड़ी में टक्कर मारी है।
Advertisement
×