तेज रफ्तार डंपर की टक्कर से बाइक सवार की मौत
चरखी दादरी, 21 फरवरी (हप्र)गांव कलियाणा के क्रशर जोन में एक तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार प्रवासी श्रमिक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद डंपर चालक वाहन छोड़कर फरार...
चरखी दादरी, 21 फरवरी (हप्र)गांव कलियाणा के क्रशर जोन में एक तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार प्रवासी श्रमिक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद डंपर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।
मृतक के भाई विष्णु ने बताया कि 26 वर्षीय विरेंद्र यूपी के बांदा जिले का निवासी था और स्टोन क्रशर पर काम करता था। वह बाइक से क्रशर की ओर जा रहा था, तभी डंपर ने उसे सीधी टक्कर मार दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को सिविल अस्पताल भिजवाया, जहां पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। विरेंद्र अविवाहित था और चार-पांच महीने पहले ही यहां काम करने आया था। जांच अधिकारी एएसआई सुनील कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और फरार डंपर चालक की तलाश जारी है।