कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत
फरीदाबाद, 22 जून (हप्र)गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड पर रविवार सुबह बंधवाड़ी टोल प्लाजा से पहले गाड़ी ने बाइक को टक्कर मार दी। इसें बाइक सवार की मौत हो गई। मृतक की पहचान सेक्टर-70 स्थित मुझेड़ी गांव निवासी 19 वर्षीय युवक रितिक मौर्य के तौर पर हुई है। रितिक दोस्तों के साथ केटीएम कंपनी के राइडिंग प्रोग्राम में शामिल होने के लिए सुबह 6 बजे गुरुग्राम के लिए निकला था।
हादसा गुरुग्राम के बंधवाड़ी टोल के आसपास हुआ, जहां किसी गाड़ी की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। अन्य राइडर्स की मदद से रितिक को सिविल अस्पताल फरीदाबाद ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रितिक के पिता कैलाश मौर्या ने बताया कि सुबह करीब 8.30 बजे उन्हें बेटे के एक्सीडेंट की सूचना उसके साथ जा रहे दोस्त ने दी।
जब परिवार सिविल अस्पताल पहुंचा तो रितिक की मौत हो चुकी थी। उन्होंने बताया कि रितिक को बाइक राइडिंग का बेहद शौक था और इसी वजह से उसने जनवरी 2025 में करीब दो लाख रुपये की केटीएम बाइक किस्तों पर खरीदी थी। वह एक प्राइवेट बैंक में नौकरी करता था और तीन भाइयों में मंझला था।
परिजनों ने बताया कि अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि हादसा किस वाहन से हुआ। उसके साथ जा रहा दोस्त काफी पीछे था और उसने भी एक्सीडेंट होते नहीं देखा। वह जब मौके पर पहुंचा तो वहां भीड़ जमा थी और रितिक की बाइक जमीन पर गिरी हुई थी। पुलिस की ओर से अब तक कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला है। हादसे की जांच के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।