मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

कार और बाइक की टक्कर में बाइक सवार हलवाई की मौत

चरखी दादरी के समसपुर-बिरोहड़ रोड पर गांव समसपुर के समीप देर रात कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार भागवी गांव निवासी प्रदीप (27) की मौके पर मौत हो गई। सदर थाना पुलिस ने नागरिक अस्पताल में...
चरखी दादरी में शुक्रवार को समसपुर गांव के समीप दुर्घटनाग्रस्त कार व बाइक। -हप्र
Advertisement

चरखी दादरी के समसपुर-बिरोहड़ रोड पर गांव समसपुर के समीप देर रात कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार भागवी गांव निवासी प्रदीप (27) की मौके पर मौत हो गई। सदर थाना पुलिस ने नागरिक अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराया और मृतक के चाचा रोहताश के बयान पर आरोपी चालक पर केस दर्ज कर लिया।

पुलिस को दिए बयान में रोहताश ने बताया कि उसके भाई प्रेमसिंह व भाभी सुमन देवी की पहले मौत हो चुकी है। हादसे में दम तोड़ने वाले प्रदीप उनका इकलौता बेटा था। प्रदीप के साढ़े तीन साल की बेटी है। घर पर प्रदीप अपनी पत्नी माधवी व बेटी के साथ रहता था और हलवाई का कार्य करता था। रात को वह अपना काम निपटाकर बाइक पर सवार होकर दादरी से भागवी के लिए चला था। इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी।

Advertisement

हादसे में प्रदीप की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, दुर्घटनाग्रस्त कार को मौके पर छोड़कर आरोपी चालक फरार हो गया। जांच अधिकारी एएसआई पवन कुमार ने बताया कि मृतक के चाचा के बयान पर आरोपी चालक पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

 

Advertisement
Tags :
Charkhi DadriRoad Accidentकार और बाइकचरखी दादरी नगर परिषदचरखी-दादरीहलवाई की मौत
Show comments