Home/Gurugram/बाइक सवार ने डीसी की गाड़ी के आगे लगाए ब्रेक, कटा चालान
बाइक सवार ने डीसी की गाड़ी के आगे लगाए ब्रेक, कटा चालान
जींद, 18 अप्रैल (हप्र)शुक्रवार को एक बुलेट सवार को डीसी की गाड़ी के आगे अचानक ब्रेक लगाकर सड़क हादसे को न्योता देना भारी पड़ गया। उसकी बुलेट का मोटे जुर्माने वाला चालान हो गया। हुआ यूं कि शुक्रवार को डीसी...