नई ऊर्जा के साथ भाजपा सरकार को घेरेगी भूपेंद्र, नरेंद्र की जोड़ी
नेता-प्रतिपक्ष बनाये जाने पर विधायक रघुबीर सिंह तेवतिया ने पूर्व सीएम को दी बधाई
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा को फिर से नेता-प्रतिपक्ष बनाए जाने पर पृथला के विधायक एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता रघुबीर सिंह तेवतिया ने प्रसन्नता व्यक्त की और पार्टी हाईकमान के निर्णय को सराहा है। उन्होंने कहा कि देर से लिया गया यह निर्णय पूरी तरह से सही और सटीक है, क्योंकि आज प्रदेश में किसी भी राजनैतिक पार्टी में भूपेंद्र सिंह हुड्डा के जनाधार वाला नेता नहीं है। भूपेंद्र हुड्डा को नेता-प्रतिपक्ष बनाए जाने पर रघुबीर सिंह तेवतिया अपने समर्थकों के साथ उन्हें बधाई देने दिल्ली पहुंचे थे। उनके साथ कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता तरुण तेवतिया भी मौजूद थे। उन्होंने सांसद दीपेन्द्र हुड्डा को भी बधाई दी और भविष्य में किए जाने वाले सघर्ष में पूर्णरूप से सर्मथन देने का आश्वासन दिया। पूर्व मंत्री राव नरेंद्र सिंह को कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष बनाए जाने पर भी रघुवीर तेवतिया ने पार्टी हाईकमान का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भूपेंद्र हुड्डा और राव नरेंद्र की जोड़ी अब नई ऊर्जा के साथ हरियाणा में उतरेगी और विधानसभा के अंदर और बाहर जनता के मुद्दों पर भाजपा सरकार को घेरेगी। उन्होंने कहा कि हाईकमान के फैसले से प्रदेश में पार्टी को मजबूती मिलेगी और आने वाले चुनाव में कांग्रेस बड़ी कामयाबी हासिल करेगी। विधायक रघुबीर तेवतिया ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा स्वतंत्रता सेनानी परिवार से संबंध रखते हैं, देश की आजादी में उनके परिवार के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता और उनकी रगों में देशभक्ति व कांग्रेस का लहू बहता है। उनके पिता और दादा भी कांग्रेस के बड़े नेता रहे हैं। वहीं, अपने पिता और दादा के पदचिन्हों पर चलते हुए सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने भी अपने सघंर्ष और जनसेवा के रास्ते पर चलते हुए हरियाणा के लोगों के दिलों में विशेष जगह बनाई है।