Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

15 से 20 कमजोर कैंडिडेट उतारकर भूपेंद्र हुड्डा ने हरवाई कांग्रेस : अभय

गुरुग्राम, 23 जून ( हप्र) भाजपा प्रदेश सचिव एवं पूर्व विधायक नसीम अहमद की माता हज्जन जुम्मी के निधन पर इनेलो नेता अभय चौटाला परिजनों से मिलकर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। इस मौके पर उन्होंने परिवार को ढांढस बंधाते...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

गुरुग्राम, 23 जून ( हप्र)

भाजपा प्रदेश सचिव एवं पूर्व विधायक नसीम अहमद की माता हज्जन जुम्मी के निधन पर इनेलो नेता अभय चौटाला परिजनों से मिलकर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। इस मौके पर उन्होंने परिवार को ढांढस बंधाते हुए कहा कि दुख की इस घड़ी में वे स्वयं और पूरी पार्टी परिवार के साथ है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।

Advertisement

चौटाला ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि भाजपा और कांग्रेस ने इनेलो उम्मीदवारों के खिलाफ मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ा। यह प्रदेश को कमजोर करने का काम कर रहे हैं और भूपेंद्र हुड्डा भाजपा का आदमी है। यह बात मैंने विधानसभा में अंदर और बाहर खड़ा होकर कही थी। सही मायने में लोग भाजपा को बदलना चाहते हैं लेकिन कांग्रेस के गलत टिकट बंटवारे ने भाजपा को मजबूत किया। कांग्रेस ने ऐसे लोगों को टिकट दी जिनका अपना कोई जनाधार नहीं था। वहीं, भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने ऐसे 15-20 से 25 उम्मीदवार बनाएं जिन्हें हर का सामना करना पड़ा। जिस किसी को भी कांग्रेस में शामिल किया उसको टिकट नहीं दिए। केवल उनसे पैसे खर्च कराए गए। उसका नतीजा यह निकला की जब किसी दूसरे को टिकट दी गई तो इन 15-20 सीटों पर खुली मुखालफत अन्य कैंडिडेट ने की, जिसका फायदा भाजपा को मिल गया। मेवात में भी लोगों को इसी तरह गुमराह किया गया और अफवाहें फैलाई गई कि कांग्रेस का राज बनने जा रहा है। हकीकत यह थी कि कांग्रेस कहीं नहीं थी।

उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि हम पूरे प्रदेश में अपने संगठन के ऊपर समय लगा रहे हैं। जैसे ही पूरे प्रदेश में संगठन खड़ा हो जाएगा तो हम हर एक विधानसभा में जाएंगे और लोगों के मुद्दों को चिन्हित कर उन्हें पूरा कराएंगे। आने वाले वक्त में लोगों का अपना राज आएगा। अभय चौटाला ने कहा कि राज्यसभा के चुनाव में कांग्रेस के दो लोगों ने भाजपा को वोट किया। तब भी यह आपस में मिले हुए थे और आज भी यह मिले हुए हैं। किरण चौधरी कह रही है कि भूपेंद्र हुड्डा ने कांग्रेस का भट्ठा बैठा दिया परंतु यह कड़वी सच्चाई है।

Advertisement
×