भिवानी की नूपुर बनी विश्व की नंबर वन बॉक्सर
भिवानी की अंतर्राष्ट्रीय बॉक्सर नूपुर श्योराण विश्व की नंबर वन बॉक्सर बन गई है। बता दें कि 4 से 14 सितंबर तक इंगलैंड के लिवरपूल में वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप होनी है, जिसमें चयनित बॉक्सरों की विश्व स्तर पर रैंकिंग निकाली...
Advertisement
भिवानी की अंतर्राष्ट्रीय बॉक्सर नूपुर श्योराण विश्व की नंबर वन बॉक्सर बन गई है। बता दें कि 4 से 14 सितंबर तक इंगलैंड के लिवरपूल में वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप होनी है, जिसमें चयनित बॉक्सरों की विश्व स्तर पर रैंकिंग निकाली गई है, जिसमें बॉक्सर नूपुर श्योराण की 80 किलोग्राम भार वर्ग में विश्व स्तर पर पहली रैंकिंग आई है। वहीं भिवानी की ही बॉक्सर पूजा बोहरा की 80 किलोग्राम में ही विश्व स्तर पर दूसरी रैंकिंग आई है।
नूपुर व पूजा के पिता एवं कोच संजय शयोराण ने बताया कि नूपुर व पूजा की ये उपलब्धि पूरे जिला व प्रदेश के लिए गर्व और बेटियों के लिए मान की बात है। विश्व में टॉप की रैंकिंग आने के बाद नूपुर व पूजा का इस विश्व चैंपियनशिप में हौंसला बढ़ेगा, जो गोल्ड मेडल की उम्मीद को भी बढ़ाएगा।
Advertisement
Advertisement
×