भिवानी के मनीषा हत्याकांड -- सरकार और प्रशासन ने किया जनता को बरगलाने का प्रयास : दुष्यन्त चौटाला
सरकार को बताना चाहिए कि जब घटना के पहले ही दिन तथ्य सामने आ गए थे तो उन्हें छिपाया क्यों गया। दुष्यन्त चौटाला बुधवार को झज्जर जिले के गांव परनाला, आसौधा, मातन, छारा, गिरावड़, सुर्खपुर, कबलाना, मलिकपुर, मातनहेल और बिरोहड़ में ग्रामीणों के बीच पहुंचे थे।
बाद में वह यहां झज्जर स्थित जजपा कार्यालय में मीडिया के भी रूबरू हुए। यहां दुष्यन्त चौटाला कांग्रेस नेता और सांसद दीपेन्द्र हुड्डा के उस बयान पर सुर से सुर मिलाते दिखे, जिसमें दीपेन्द्र हुड्डा ने हरियाणा में भी फर्जी वोटों की जांच कराए जाने की बात कही थी।
उन्होंने कहा कि यह काम तो लोस और विस चुनाव से पहले होना चाहिए था। लेकिन मामला अदालत में विचाराधीन है और उम्मीद यही है कि विस वाईज पूरी सच्चाई जनता के सामने जल्द ही आ जाएगी।
इस मौके पर जजपा जिलाध्यक्ष संजय दलाल, जिला प्रभारी एसएस राठी, पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राकेश जाखड़, उपेन्द्र कादयान, जिला प्रवक्ता विकास परासर, शीला गोदारा, जिला प्रधान महिला विंग, मिंटू ठेकेदार, धमेन्द्र गुलिया, संदीप अहलावत, नसीब भारतीय, नसीब सोनू, मास्टर करतार सिंह, प्रेम सिंह, सुमित राठी आदि मौजूद रहे।