भिवानी के ईश ने स्टेट बेंच प्रेस चैंपियनशिप में जीता कांस्य पदक
चाय की रेहड़ी पर पिता का हाथ बंटाने वाले कृष्णा कॉलोनी निवासी ईश मेहता ने 15 से 16 नवंबर तक बहादुरगढ़ में आयोजित हरियाणा स्टेट बेंच प्रेस चैंपियनशिप में 83 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक जीतकर जिले का नाम...
चाय की रेहड़ी पर पिता का हाथ बंटाने वाले कृष्णा कॉलोनी निवासी ईश मेहता ने 15 से 16 नवंबर तक बहादुरगढ़ में आयोजित हरियाणा स्टेट बेंच प्रेस चैंपियनशिप में 83 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया है। ईश मेहता कृष्णा कॉलोनी में ही हल्क स्मैश जिम में कोच दर्शन की देखरेख में प्रैक्टिस कर रहे हैं। कोच दर्शन का कहना है कि ईश की यह जीत सिर्फ एक पदक नहीं है, बल्कि उस अदम्य इच्छाशक्ति का प्रतीक है जो रोजाना की भागदौड़ और कठोर परिश्रम के बीच भी अपने सपनों को जिंदा रखती है। उन्होंने कहा कि जहां कई खिलाड़ी बेहतर सुविधाओं के बीच प्रशिक्षण पाते हैं, वहीं ईश ने चाय की रेहड़ी और अभ्यास के बीच संतुलन बनाकर यह उपलब्धि हासिल की। ईश की इस सफलता से परिवार, जिम के साथियों व पूरे भिवानी में खुशी की लहर है। स्थानीय खेल प्रेमियों का कहना है कि उनके जैसे युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने से जिले का नाम राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर और चमक सकता है।

