ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

भिवानी स्टेशन बंसीलाल की देन, सौंदर्यीकरण से लोगों को मिलेगा फायदा : किरण चौधरी

सांसद ने रेलवे अधिकारियों के साथ नवीनीकरण कार्य का किया निरीक्षण
भिवानी में रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करतीं राज्यसभा सांसद किरण चौधरी।  -हप्र
Advertisement

राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई अमृत भारत अनूठी योजना है, जिसके तहत देश भर में 1275 प्रमुख रेलवे स्टेशनों का नवीनीकरण किया जा रहा है। इससे भारतीय रेल सेवा में सफर करने वाले यात्रियों को रेलवे स्टेशनों पर आधुनिक सुविधा मिलेंगी। उन्होंने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि भिवानी का स्टेशन अमृत भारत योजना के तहत शामिल किया गया। इसके लिए वे प्रधानमंत्री मोदी की आभारी हैं। सांसद किरण चौधरी शनिवार को अमृत भारतीय योजना के तहत भिवानी स्टेशन के नवीनीकरण कार्य का निरीक्षण कर रहीं थी। उन्होंने कहा कि स्टेशन के सौंदर्यकरण से भिवानी के लोगों को सीधा फायदा होगा। रेलगाड़ियों के ठहराव के दौरान अन्य प्रदेशों के मुसाफिर यहां बेहतरीन सेवाओं का लाभ ले सकेंगे।

किरण चौधरी ने कहा कि चौ. बंसीलाल ने रेलवे मंत्री के कार्यकाल के दौरान भिवानी स्टेशन का निर्माण करवाया था और उस समय यह ऐसा इलाका था, जहां किसी प्रकार की सुविधा नहीं थी। आज इस स्टेशन ने एक बड़ा और भव्य रूप ले लिया है। यह क्षेत्र के लोगों के लिए बड़ी सुविधा है। यह सब चौ. बंसीलाल की दूरगामी सोच का परिणाम है। उन्होंने रेलवे के एडीआरएम रुपेश यादव से स्टेशन के सौंदर्यकरण के बारे में विस्तार से जानकारी ली। रेलवे के अधिकारियों ने जानकारी दी कि अमृत भारत योजना के तहत भिवानी स्टेशन पर प्रथम चरण में नवीनीकरण कार्य पर करीब साढ़े 14 करोड़ खर्च किए जाएंगे। किरण चौधरी ने आसपास क्षेत्र तथा रेलवे में सफर करने वाले लोगों की समस्याओं को भी सुना। उन्होंने स्थानीय लोगों की मांग पर फुट ओवर ब्रिज के विस्तारीकरण को लेकर भी जरूरी निर्देश दिए। मौके पर हरि सिंह सांगवान, भाजपा जिला अध्यक्ष वीरेंद्र कौशिक, अमर सिंह हालुवासिया, मीनू अग्रवाल, दिलबाग निमड़ी, प्रदीप गोलागढ़, रमेश पचेरवाल, अंकुर कौशिक, जयवीर रंगा, डॉ. जय सिंह मौजूद रहे।

Advertisement

 

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newslatest newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूज