ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

भिवानी सरपंच एसोसिएशन ने किया महिला मुक्केबाजों का सम्मान

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करने में बेटों से कम नहीं बेटियां : सरपंच राजेश बूरा
Advertisement

भिवानी, 13 जुलाई (हप्र)

वर्ल्ड बॉक्सिंग कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीतकर लौटी महिला मुक्केबाजों का भिवानी सरपंच एसोसिएशन ने रविवार को स्थानीय भीम स्टेडियम में स्वागत किया। एसोसिएशन के सदस्यों ने इन होनहार खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। सम्मान समारोह के दौरान भिवानी सरपंच एसोसिएशन के प्रधान सरपंच राजेश बूरा ने महिला खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि आज हमारी बेटियां बेटों के साथ-साथ अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं।

Advertisement

उन्होंने कहा कि इन महिला मुक्केबाजों की सफलता ग्रामीण क्षेत्रों की अन्य लड़कियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेंगी और उन्हें खेलों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करेंगी। उन्होंने एसोसिएशन की ओर से खिलाड़ियों को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन भी दिया। इस अवसर पर एसोसिएशन के अन्य सदस्यों ने भी अपने विचार व्यक्त किए और खिलाड़ियों को बधाई दी। इस दौरान गोल्ड मेडलिस्ट मुक्केबाज जेस्मिन लम्बोरिया, साक्षी ढांडा सहित अन्य महिला मुक्केबाजों को सम्मानित किया गया।

 

 

Advertisement