भिवानी सरपंच एसोसिएशन ने किया महिला मुक्केबाजों का सम्मान
भिवानी, 13 जुलाई (हप्र)
वर्ल्ड बॉक्सिंग कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीतकर लौटी महिला मुक्केबाजों का भिवानी सरपंच एसोसिएशन ने रविवार को स्थानीय भीम स्टेडियम में स्वागत किया। एसोसिएशन के सदस्यों ने इन होनहार खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। सम्मान समारोह के दौरान भिवानी सरपंच एसोसिएशन के प्रधान सरपंच राजेश बूरा ने महिला खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि आज हमारी बेटियां बेटों के साथ-साथ अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं।
उन्होंने कहा कि इन महिला मुक्केबाजों की सफलता ग्रामीण क्षेत्रों की अन्य लड़कियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेंगी और उन्हें खेलों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करेंगी। उन्होंने एसोसिएशन की ओर से खिलाड़ियों को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन भी दिया। इस अवसर पर एसोसिएशन के अन्य सदस्यों ने भी अपने विचार व्यक्त किए और खिलाड़ियों को बधाई दी। इस दौरान गोल्ड मेडलिस्ट मुक्केबाज जेस्मिन लम्बोरिया, साक्षी ढांडा सहित अन्य महिला मुक्केबाजों को सम्मानित किया गया।