Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

3 साल से बंद पड़ा भिवानी रोड, अभी तक नहीं बना रेलवे अंडरपास; लोग परेशान

शहर के भिवानी रोड रेलवे अंडरपास के निर्माण में हो रही देरी और इससे दुकानदारों को हो रहे नुकसान तथा आम लोगों को आ रही परेशानी को लेकर जींद विकास संगठन का एक शिष्टमंडल बृहस्पतिवार को डीसी मोहम्मद इमरान रजा...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
भिवानी रोड अंडरपास के मामले में डीसी से मिलने पहुंचा जींद विकास संगठन का प्रतिनिधिमंडल। -हप्र
Advertisement

शहर के भिवानी रोड रेलवे अंडरपास के निर्माण में हो रही देरी और इससे दुकानदारों को हो रहे नुकसान तथा आम लोगों को आ रही परेशानी को लेकर जींद विकास संगठन का एक शिष्टमंडल बृहस्पतिवार को डीसी मोहम्मद इमरान रजा से मिला।

संगठन के प्रधान राजकुमार गोयल, बलजीत रेढू, जसवंत लाठर इत्यादि के नेतृत्व में डीसी को ज्ञापन सौंपकर अंडरपास का कार्य जल्द से जल्द पूरा करवाने की मांग की। इस अवसर पर मनजीत सिंह, गोविन्द गुप्ता, अली नवाज खान, राजकुमार भोला, करतार सिंह, रोहित, आनंद सिंह, लोकेश इत्यादि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। राजकुमार गोयल ने कहा कि भिवानी रोड पर बन रहे रेलवे अंडरपास के निर्माण कार्य में काफी लेटलतीफी बरती जा रही है। हैरानी की बात है कि एक छोटे से अंडरपास के लिए पूरे रोड को 3 साल से बंद करके रख दिया गया है। इससे दर्जनों कॉलोनियों के हजारों लोग और सैकड़ों दुकानदार भारी परेशानी झेल रहे हैं।

Advertisement

तीन महीने से तो यहां निर्माण का कार्य ही बंद है। कोई भी विभाग जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं है। एचएसआरडीसी कह रहा है कि हमारा काम खत्म हुआ, रेलवे विभाग का काम बाकी है। रेलवे विभाग कोई जवाब नहीं दे रहा। आखिर यहां के लोग किसको फरियाद करें। गोयल ने कहा कि देश में शायद ही ऐसा कोई उदाहरण मिलेगा, जहाँ एक छोटे से अंडरपास के कारण पूरे रोड को तीन साल तक बंद रखा गया हो। प्रशासन को चाहिए कि वह तुरंत हस्तक्षेप कर कार्य को प्राथमिकता से पूरा करवाए।

Advertisement

डीसी ने संबंधित विभाग को अंडरपास का निर्माण कार्य जल्द पूरा करवाने के निर्देश दिए।

2022 में शुरू हुआ था निर्माण

शहर के भिवानी रोड पर अंडरपास का निर्माण कार्य साल 2022 में शुरू हुआ था। इसे मार्च 2024 तक पूरा किया जाना था। अब 2025 भी बीतने को है, फिर भी निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है। रोड बंद होने के चलते शहर से आने वाली जनता को रोहतक रोड बाईपास से घूमकर आना-जाना पड़ रहा है, जिससे समय, ईंधन और पैसे की बर्बादी हो रही है। भिवानी रोड क्षेत्र में देवीलाल चौक से लेकर भिवानी रोड बाईपास तक के इलाके में अजमेर बस्ती, खेम नगर, बाल आश्रम बस्ती, भूपेंद्र नगर, गुप्ता कॉलोनी सहित दर्जनों कॉलोनियां हैं, जिनमें करीब 15 हजार से अधिक लोग रहते हैं। अंडरपास बंद होने से इन सभी की आवाजाही बाधित है और दुकानदारों के कारोबार ठप पड़ गए हैं।

Advertisement
×