भिवानी......प्रवीण कुमार बने भारतीय डाक कर्मचारी संघ के मंडल सचिव
स्थानीय घंटाघर स्थित मुख्य डाकघर के पब्लिक हॉल में भारतीय डाक कर्मचारी संघ भिवानी का द्विवार्षिक अधिवेशन संपन्न हुआ। अधिवेशन की अध्यक्षता भारतीय डाक कर्मचारी संघ के सहायक जनरल सचिव संदीप धीमान ने की। अधिवेशन के दौरान भारतीय डाक कर्मचारी...
Advertisement
स्थानीय घंटाघर स्थित मुख्य डाकघर के पब्लिक हॉल में भारतीय डाक कर्मचारी संघ भिवानी का द्विवार्षिक अधिवेशन संपन्न हुआ। अधिवेशन की अध्यक्षता भारतीय डाक कर्मचारी संघ के सहायक जनरल सचिव संदीप धीमान ने की। अधिवेशन के दौरान भारतीय डाक कर्मचारी संघ पोस्टमैन एवं एमटीएस के परिमंडल सचिव नरेश महता की मौजूदगी में बीपीईए व बीएमएस की कार्यसमिति का चुनाव किया गया। जिसमें सर्वसहमति से प्रवीण कुमार को भिवानी मंडल सचिव चुना गया। इस मौके पर संघ के पदाधिकारियों ने नवनियुक्त मंडल सचिव प्रवीण कुमार का अभिनंदन किया। नवनियुक्त भिवानी मंडल सचिव को भारतीय डाक कर्मचारी संघ के सहायक जनरल सचिव संदीप धीमान व भारतीय डाक कर्मचारी संघ पोस्टमैन एवं एमटीएस के परिमंडल सचिव नरेश महता ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई तथा विश्वास जताया कि प्रवीण कुमार अपने पद एवं जिम्मेवारी की गरिमा को समझते हुए कर्मचारी हित में कार्य करेंगे। इस अवसर पर भिवानी मंडल क डाक अधीक्षक संजय कुमार, अंबाला कोपरेटिव बैंक के चेयरमैन सचिन खरब, कालू दास, रविंद्र एपीएम, सिकंदर, आशीष प्रजापति सिस्टम मैनेजर, गजेंद्र, बबलू, ओमपाल, नरेंद्र, नवल किशोर, बिजेंद्र, प्रीतम, गौतम, नरेंद्र सहित भिवानी, चरखी दादरी व महेंद्रगढ़ व नारनौल मंडल के सभी कर्मचारी मौजूद रहे।
Advertisement
Advertisement