Bhiwani News-पुण्यतिथि पर भगीरथमल बुवानीवाला को दी श्रद्धांजलि
भिवानी, 5 मार्च (हप्र)आदर्श महिला महाविद्यालय में भगीरथमल बुवानीवाला की 32वीं पुण्यतिथि पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें वैश्य महाविद्यालय ट्रस्ट के अध्यक्ष, अधिवक्ता शिवरत्न गुप्ता ने श्रद्धासुमन अर्पित किये। मुंगीपा शिक्षण संस्थान के संचालक राधेश्याम कौशिक ने कहा कि...
भिवानी में बुधवार को भगीरथमल बुवानीवाला की 32वीं पुण्यतिथि पर पुष्प अर्पित करते अतिथि व स्टाफ सदस्य। -हप्र
Advertisement
भिवानी, 5 मार्च (हप्र)आदर्श महिला महाविद्यालय में भगीरथमल बुवानीवाला की 32वीं पुण्यतिथि पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें वैश्य महाविद्यालय ट्रस्ट के अध्यक्ष, अधिवक्ता शिवरत्न गुप्ता ने श्रद्धासुमन अर्पित किये। मुंगीपा शिक्षण संस्थान के संचालक राधेश्याम कौशिक ने कहा कि भगीरथमल स्वयं समरसता के प्रत्यक्ष उदाहरण थे। उन्होंने अपने सेवा कार्यों में कभी भेदभाव नहीं किया। उनका जीवन असंख्य लोगों के लिए एक प्रेरणा का केंद्र बिंदु है।
महाविद्यालय प्रबंधकारिणी समिति महासचिव अशोक बुवानीवाला ने अपने पिता को पुष्पाजंलि अर्पित करते हुए कहा कि उन्होंने सामाजिक उत्थान के प्रत्येक क्षेत्र में अतुलनीय कार्य किए। सालों पहले सोशल मीडिया के अभाव में भी देश के प्रत्येक कोने से उनका जुड़ाव रहा। वह बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी थे। वह महिला शिक्षा के प्रबल समर्थक रहें। वह शिक्षा रूपी गंगा को छोटी काशी में बहाकर लाए। इस मौके पर प्राचार्या डॉ. अलका मित्तल ने भी बुवानीवाला को श्रद्धासुमन अर्पित किये।
Advertisement
Advertisement