भिवानी, 2 मार्च (हप्र)ग्राम झुपा कलां में रविवार को बाबा मक्खनपुरी खेल प्रतियोगिता शुरू हो गयीं। इसमें बतौर मुख्य अतिथि लोहारू के विधायक राजबीर सिंह फरटिया ने शिरकत की और फीता काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। विधायक राजबीर सिंह फरटिया ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल हमारे समाज के विकास और युवाओं के उज्ज्वल भविष्य की नींव रखते हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने और उन्हें राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए इस तरह की प्रतियोगिताएं बेहद जरूरी हैं।उन्होंने आयोजकों को इस भव्य प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए बधाई दी और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि सरकार और प्रशासन द्वारा खेल सुविधाओं के विस्तार के लिए हरसंभव सहयोग दिया जाएगा।