Bhiwani News सीवरेज ओवरफ्लो और दूषित पानी के खिलाफ क्षेत्रवासियों का विरोध
भिवानी, 16 फरवरी (हप्र)
स्थानीय बावड़ी गेट क्षेत्र में पिछले एक सप्ताह से सीवरेज की ब्लॉकेज और दूषित पेयजल की सप्लाई की समस्या ने नागरिकों को परेशान कर दिया है। अधिकारियों द्वारा इस गंभीर समस्या का समाधान न करने पर क्षेत्रवासियों में आक्रोश फैल गया है। हालात यह हैं कि क्षेत्र में सीवरेज ओवरफ्लो होने से गंदगी का ढेर लग गया है, और पानी भी पीने योग्य नहीं रह गया है। इसका खामियाजा नागरिकों को उठाना पड़ रहा है, जिनका रोजमर्रा का जीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।
रविवार को इस समस्या के खिलाफ स्थानीय नागरिकों ने एकजुट होकर बावड़ी गेट पर विरोध प्रदर्शन किया और नारेबाजी की। उन्होंने साफ शब्दों में चेतावनी दी कि अगर एक-दो दिन के भीतर इस समस्या का स्थायी समाधान नहीं किया गया, तो वे धरना-प्रदर्शन करने पर मजबूर होंगे।
विरोध प्रदर्शन के दौरान भगवानदास कालिया, कृष्ण डाबला, अनिल पेंटर, अनिल डाबला, सुरेंद्र इंदौरा, माईलाल, रामा डाबला, जवसंत डाबला, राजू वाल्मीकि, राजू पचेरवाल, सतबीर डाबला, धर्मबीर, कम्मू सहित अन्य क्षेत्रवासियों ने अपनी आवाज उठाई। उन्होंने अधिकारियों से इस गंभीर समस्या का शीघ्र समाधान करने की मांग की, ताकि इलाके में साफ-सफाई और स्वच्छ पानी की आपूर्ति हो सके।
इलाके में सीवरेज ओवरफ्लो की समस्या दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है और गंदगी के कारण बीमारियों के फैलने का खतरा भी बढ़ गया है। वहीं, दूषित पानी की आपूर्ति से लोगों को स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि यदि अधिकारियों ने जल्द ही कोई ठोस कदम नहीं उठाए, तो उनका आंदोलन और तेज हो सकता है।
स्थानीय निवासियों ने यह भी आरोप लगाया कि संबंधित विभाग केवल लीपापोती कर रहा है, लेकिन स्थायी समाधान के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा। उनका कहना है कि यह समस्या पहले भी उठाई जा चुकी है, लेकिन प्रशासन द्वारा किसी प्रकार का सुधार नहीं किया गया है।