ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Bhiwani News-15 मार्च तक पुल निर्माण तेज न किया तो होगा प्रदर्शन

एक्सीएन से मिला महापंचायत का प्रतिनिधिमंडल, सौंपा ज्ञापन
भिवानी में बृहस्पतिवार को श्री जीतू वाला महापंचायत में ओवरब्रिज का निर्माण तेजी से करवाने बारे विचार-विमर्श करते सदस्य। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 27 फरवरी (हप्र)

महापंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष कुलदीप सिंह तंवर ने बताया कि बृहस्पतिवार को महापंचायत का शिष्टमंडल पुल निर्माण में तेजी लाने एवं आवागमन चालू करने की डेडलाइन बताने बारे पीडब्ल्यूडी के आला अधिकारियों से मुलाकात करने उनके कार्यालय में गया तथा बातचीत कर ज्ञापन सौंपा।

Advertisement

ज्ञापन में बताया गया कि पुल के दोनों तरफ सर्विस रोड बनाते हुए बीच में कार्य बंद कर दिया गया। टाप सैक्शन का काम अधूरा छोड़ा हुआ है। जीतू वाला छोर पर सीवर लाइन शिफ्ट हुए 10 दिन हो गए, फिर भी ठेकेदार रिटेनिंग वाल का निर्माण नहीं कर रहा। पीडब्ल्यूडी विभाग एवं ठेकेदार काम को लटका रहे हैं। बाकी बचे कार्य में भी ढिलाई बरती जा रही है। उन्होंनेे अधिकारियों से कहा कि 15 मार्च तक पुल निर्माण कार्य में तेजी नहीं लाई गई तो महापंचायत लाइनपार क्षेत्रवासियों को साथ लेकर पीडब्ल्यूडी कार्यालय पर भारी रोष प्रदर्शन करने पर

मजबूर होगी।

शिष्टमंडल में प्रधान लाला पहलवान, ओमपाल चौहान, ठाकुर कृष्ण सिंह परमार, अशोक यादव, कुलदीप सिंह तंवर, रमेश वर्मा, महासचिव रामसिंह वैद्य, इंद्र सिंह लांबा, रामशरण ठेकेदार, रोहतास वर्मा, विश्वामित्र, सुखबीर सिंह चौहान, पंकज भारद्वाज, अशोक कौशिक शामिल रहे।

अधिकारियों से मिला आश्वासन

पीडब्ल्यूडी विभाग, भिवानी के अधीक्षण अभियंता एवं कार्यकारी अभियंता लोकेश डागर ने बृहस्पतिवार को रेल अंडरपास महापंचायत श्रीजीतू वाला के शिष्टमंडल को अाश्वासन दिया कि दोनों तरफ सर्विस रोड निर्माण एक दो दिन में पुन: शुरू करवाया जाएगा। पुल निर्माण एजेंसी पूनिया कंस्ट्रक्शन कंपनी को निर्देश दे दिए गए हैं और अब तेजी से सभी कार्य करवाए जाएंगे। स्थानीय जीतूवाला ओवरब्रिज निर्माण में सभी बाधाएं दूर हो गई हैं, केवल जीतूवाला छोर की सीवर डिस्पोजल वापसी पाइप लाइन शिफ्ट होनी है। अब पुल निर्माण कार्य तेजी से करवाया जाएगा और तीन माह में पुल आवागमन के लिए खोल दिया जाएगा। यह जानकारी कुलदीप सिंह तंवर एवं रोहतास वर्मा ने दी।

Advertisement