Bhiwani News-ओलावृष्टि से हुए नुकसान की भरपाई करे सरकार : राजबीर फरटिया
भिवानी, 1 मार्च (हप्र)लोहारू के विधायक राजबीर फरटिया ने कहा कि किसानों की हर समस्या उनकी अपनी समस्या है। ओलावृष्टि से हुई क्षति की भरपाई के लिए वे हरसंभव प्रयास करेंगे। उन्होंने सरकार से पीड़ित किसानों को शीघ्र मुआवजा देने...
भिवानी में शनिवार को ओलावृष्टि से प्रभावित पीड़ित किसानों के साथ खेतों का जायजा लेते विधायक राजबीर फरटिया। -हप्र
Advertisement
भिवानी, 1 मार्च (हप्र)लोहारू के विधायक राजबीर फरटिया ने कहा कि किसानों की हर समस्या उनकी अपनी समस्या है। ओलावृष्टि से हुई क्षति की भरपाई के लिए वे हरसंभव प्रयास करेंगे। उन्होंने सरकार से पीड़ित किसानों को शीघ्र
मुआवजा देने की मांग की। लोहारू के विधायक राजबीर सिंह फरटिया ने शनिवार को बसीरवास, बारवास, दमकोरा, पोटिया, गोठड़ा, गिगनाऊ, झूपा कलां, झूपा खुर्द, बसीरवास, बरालु गांव का दौरा किया और ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों की फसलों का निरीक्षण किया। उन्होंने किसानों की समस्याओं को सुना और आश्वासन दिया कि उनकी क्षति का उचित मुआवजा दिलाने के लिए प्रशासन से बात करेंगे।
Advertisement
Advertisement