Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Bhiwani News-फसल क्लेम मामले में किसानों को लगाया जा रहा चूना : किसान सभा

कृषि अधिकारियों व बीमा कंपनी पर मिलीभगत का आरोप
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
भिवानी में मंगलवार को समस्याओं को लेकर कृषि अधिकारी से मुलाकात करता अखिल भारतीय किसान सभा का प्रतिनिधिमंडल। -हप्र
Advertisement
भिवानी, 25 फरवरी (हप्र)अखिल भारतीय किसान सभा ने कृषि विभाग के अधिकारियों पर फसल के बीमा क्लेम मामले में अनियमितताएं बरतने का आरोप लगाया है। किसान नेताओं ने कहा कि खरीफ व कपास की फसल के बीमा क्लेम में सेटेलाइट इमेज के नाम पर कृषि विभाग के अधिकारियों ने अनियमितताएं की है। बीमा कंपनी से किसानों के 450 करोड़ रुपये के बीमा को लगभग 100 करोड़ रुपये की कटौती कर 350 करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचाने का काम किया है।

प्रतिनिधिमंडल में किसान सभा के जिला प्रधान रामफल देशवाल, उप- प्रधान कामरेड ओमप्रकाश, सचिव मास्टर जगरोशन व संयुक्त सचिव डॉ. बलबीर सिंह ठाकन, कविता आर्य व अंतर कस्वां शामिल रहे। उपनिदेशक कृषि अधिकारियों व फसल बीमा कंपनी द्वारा डाली जा रही अड़ंगेबाजी से अधिकारियों को अवगत करवाया।

Advertisement

प्रतिनिधिमंडल ने सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय के अधिकारियों के साथ कृषि ऋणों के रहणनामा हरियाणा के 1973 के कानून की धारा 4 (1) रपट रोजनामचा द्वारा 50 रुपये में चार्ज दर्ज न करवा रहणनामा पंजीकृत करवा किसानों को 3000 रुपये से 60000 रुपये तक खर्चा करने बाबत बैठक की तथा समस्या समाधान की मांग की तथा पंजाब नेशनल बैंक के लीड बैंक मैनेजर से 27 फरवरी को बैठक तय की।

Advertisement
×