Bhiwani News जलभराव से फसलें खतरे में : किसान सभा ने उठाई बिजली-सिंचाई समन्वय की मांग
अखिल भारतीय किसान सभा भिवानी ने धनाना, बड़ेसरा, घुसकानी, गुजरानी, प्रेमनगर सहित कई गांवों में जलभराव से खराब होती फसलों का मुद्दा डीसी के समाधान शिविर में उठाया। किसान नेताओं ने कहा कि बिजली और सिंचाई विभाग के बीच समन्वय...
भिवानी में आयोजित समाधान शिविर में प्रशासन को अपनी मांगों से अवगत कराने जाते किसान सभा के प्रतिनिधि। -हप्र
Advertisement
अखिल भारतीय किसान सभा भिवानी ने धनाना, बड़ेसरा, घुसकानी, गुजरानी, प्रेमनगर सहित कई गांवों में जलभराव से खराब होती फसलों का मुद्दा डीसी के समाधान शिविर में उठाया। किसान नेताओं ने कहा कि बिजली और सिंचाई विभाग के बीच समन्वय की कमी के चलते न तो मोटरें उपलब्ध हो पा रही हैं और न ही बिजली कनेक्शन मिल रहे हैं।
सभा के जिला उपप्रधान ओमप्रकाश ने बताया कि 17 जुलाई को डीसी को सौंपे गए मांगपत्र में जलनिकासी के लिए विभिन्न गांवों में बिजली मोटरें और ट्रांसफार्मर लगाए जाने की मांग की गई थी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा कि धनाना-सामैण लिंक ड्रेन पर 100 किलोवाट का ट्रांसफार्मर, विभिन्न गांवों में कुल 16 मोटरें और 24 घंटे बिजली आपूर्ति की मांग की गई थी।
Advertisement
सभा ने सिंचाई और बिजली विभाग की संयुक्त तालमेल कमेटी गठित करने, अधिकारियों के फोन नंबर सार्वजनिक करने, विशेष गिरदावरी करवाने और 50 हजार रुपये प्रति एकड़ मुआवजा देने की मांग की। मौके पर किसान सतबीर सिंह, कृष्ण घनघस, प्रताप सिंह सिंहमार सहित कई किसान उपस्थित थे।
Advertisement