ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Bhiwani News-भिवानी में 11 वाहन पकड़े, 2.15 लाख का जुर्माना

भिवानी, 25 फरवरी (हप्र)उपायुक्त महावीर कौशिक ने कहा कि जिले में अवैध खनन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। खनन विभाग के अलावा अन्य संबंधित विभाग भी अवैध खनन को रोकने के लिए कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। इसमें...
भिवानी में मंगलवार को अधिकारियों की बैठक को संबोधित करते उपायुक्त महावीर कौशिक। -हप्र
Advertisement
भिवानी, 25 फरवरी (हप्र)उपायुक्त महावीर कौशिक ने कहा कि जिले में अवैध खनन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। खनन विभाग के अलावा अन्य संबंधित विभाग भी अवैध खनन को रोकने के लिए कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। इसमें किसी प्रकार की कोई भी ढील सहन नहीं की जायेगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अवैध खनन की नियमित रूप से रिपोर्ट भेजें। जिला खनन अधिकारी पंकज कुमावत ने विभाग द्वारा की जा रही कार्रवाई बारे उपायुक्त को जानकारी दी। उन्होंने बताया खनन विभाग द्वारा अवैध खनन के मामले में गत जनवरी माह से अब तक 11 वाहनों को पकड़ा गया है और उन पर दो लाख 15 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है।

उपायुक्त मंगलवार को लघु सचिवालय स्थित डीआरडीए हाल में अधिकारियों की एक बैठक में अवैध खनन पर आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे थे। उपायुक्त ने खनन विभाग व पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि अवैध खनन के तहत जो भी कार्रवाई उन द्वारा की जा रही है उसकी रिपोर्ट अगली बैठक में देना सुनिश्चित करें।

Advertisement

Advertisement