मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

भव्य बिश्नोई ने किया आदमपुर में अनेक विकास कार्यों का उद्घाटन

युवा नेता बोले आदमपुर के विकास की गति को रूकने नहीं देंंगे
हिसार में शुक्रवार को विकास कार्यों के उद्घाटन के दौरान पूर्व विधायक भव्य बिश्नोई।-हप्र
Advertisement

भाजपा युवा नेता भव्य बिश्नोई ने हलके के विभिन्न गांवों में विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन किया। 1 करोड़ 90 लाख की लागत से बने आदमपुर मंडी बाईपास रोड, गांव बगला में 54 लाख रूपए की लागत से बने खाल निर्माण, गांव मोठसरा में 4 लाख रूपए की लागत से गली निर्माण, बीसी चौपाल में 4 लाख रूपए की लागत से बने कमरे, एससी चौपाल में 5 लाख रूपए की लागत बने कमरे, मंडी आदमपुर में एससी चौपाल से हाल कमरे, रविदास चौपाल में कमरा, नायक चौपाल में कमरे, खैरमपुर में 68 लाख 83 हजार से बनी फिरनी, सीसवाल में बिश्नोई चौपाल में 4 लाख रूपए की लागत से ब्लॉक, घुड़साल में एससी चौपाल में 14 लाख 94 हजार की लागत से निर्माण कार्य, जाखोद में धानक चौपाल में हॉल कमरा व भागू शर्मा के चौक के निर्माण कार्यों का उद्घाटन किया।

भव्य ने कहा कि आदमपुर में विकास कार्य तेजी से प्रगति पर हैं। हर गांव में विभिन्न स्तर पर विकास कार्य चल रहे हैं। ज्यादातर विकास कार्य या तो पूरे हो चुके हैं या फिर अंतिम चरण में है। आदमपुर के विकास की इसी गति को आगे बढ़ाया जाएगा और निरंतर उनका व चौ. कुलदीप बिश्नोई प्रयास रहता है कि हलकावासियों की जो भी मांग हैं, उन्हें जल्द से जल्द पूरा करवाया जाए।

Advertisement

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी के शासनकाल में हर क्षेत्र का चहुंमुखी विकास हो रहा है और हर वर्ग के उत्थान के लिए नीतियां लागू की जा रही हैं। इस दौरान उन्होंने गांवों में विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों में भी भाग लिया तथा अपनों के सुख-दुख में शिरकत की।

Advertisement
Tags :
आदमपुरबिश्नोई चौपालभव्य बिश्नोईभाजपा युवा नेता
Show comments