घरेलू विवाद में पत्नी ने ही की थी भानुप्रताप की हत्या
बहादुरगढ़, 1 जुलाई (निस)
उत्तर प्रदेश के हरदोई के रहने वाले व ढाबे पर काम करने वाले भानुप्रताप की हत्या को अंजाम उसकी पत्नी ने पड़ोसी के साथ मिलकर दिया था। करीब आधी रात को यह वारदात की गई। पुलिस पूछताछ में मृतक की पत्नी कुसुम ने यह खुलासा किया है। उसे अदालत में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। जिस व्यक्ति के साथ उसने मिलकर इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम दिया है, वह अभी फरार है। उसकी धरपकड़ के लिए पुलिस टीमें जुटी हुई हैं। उसकी पहचान कर ली गई है। अधिकारियों का दावा है कि जल्द ही उसे काबू कर लिया जाएगा। आरोपी से पूछताछ के बाद और कुछ जानकारी हाथ लग पाएगी। दो दिन पहले श्यामजी काॅम्प्लेक्स के साथ लगती धर्म विहार कॉलोनी में किराए के मकान में रहने वाले भानुप्रताप (36) की उसके घर में ही चाकू व ईंटों से हमलाकर हत्या कर दी गई थी। शव के पास मृतक की पत्नी घंटों तक बैठी रही, लेकिन पुलिस को समय पर सूचना नहीं दी गई। बाद में मृतक के भाई राघवेंद्र को इसका पता चला तो मामला खुला। हालांकि पुलिस को शुरुआत से ही मृतक की पत्नी कुसुम पर शक था और उससे हिरासत में लेकर जानकारी जुटाई तो मामले का खुलासा हो गया। इस आरोप में पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल घरेलू विवाद में भानुप्रताप को मौत के घाट उतारे जाने की बात सामने आई है, लेकिन पुलिस हर एंगल से जांच में जुटी है। भानुप्रताप की हत्या में उसकी पत्नी का सहयोग करने वाले व्यक्ति की क्या कुछ भूमिका रही है, इसका पता तो उसके पकड़े जाने के बाद ही स्पष्ट हो जाएगा।