Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

पानी को लेकर राजनीति कर रहे भगवंत मान : किरण चौधरी

भिवानी, 30 अप्रैल (हप्र)राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के हरियाणा के पानी को रोके जाने को लेकर इसे राजनीति से प्रेरित कदम बताते हुए कहा कि इस मुद्दे को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
भिवानी में बुधवार को पत्रकारों से बातचीत करतीं राज्यसभा सदस्य किरण चौधरी। -हप्र
Advertisement
भिवानी, 30 अप्रैल (हप्र)राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के हरियाणा के पानी को रोके जाने को लेकर इसे राजनीति से प्रेरित कदम बताते हुए कहा कि इस मुद्दे को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने केंद्रीय जल संसाधन मंत्री तथा बीबीएमबी की मीटिंग में भी बात की है।

हरियाणा के हिस्से के 8500 क्यूसिक पानी रोका जा रहा है। इसको लेकर हरियाणा राज्य सरकार गंभीर है। किरण चौधरी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि पंजाब सरकार हरियाणा के पानी को लेकर राजनीति कर रही है। इंटर स्टेट वॉटर सेविंग के तहत इस पानी पर सबका हक है। हरियाणा की सिंचाई मंत्री व मुख्यमंत्री ने इस संबंद्ध में अपनी आपत्ति भी पंजाब के सामने दर्ज करवाई है। उन्होंने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री पानी देने की हामी भरके अब पानी देने की बात नकार रहे हैं।

Advertisement

भिवानी में विश्व टीबी उन्मूलन दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में किरण चौधरी ने भिवानी जिले 116 ग्राम पंचायतों तथा 23 एनजीओ को पुरस्कृत किया। जिन्होंने गांवों को टीबी मुक्त बनाने का कार्य किया।

पुरस्कार प्राप्त करने वालों में निक्षय मित्र के रूप में एनजीओ से जुड़े सुरेंद्र सभ्रवाल, अमित बंसल व सरपंच प्रतिनिधि राजेश झरवाई ने कहा कि टीबी उन्मूलन के क्षेत्र में उन्हें आज पुरस्कार मिला है, उसे पाकर वे गौरवांवित महसूस कर रहे हैं तथा वे आने वाले समय में पूरे जिले को टीबी मुक्त बनाने के लिए कार्य करेंगे।

भगवान परशुराम के दिखाए मार्ग का अनुसरण करें युवा पीढ़ी

भिवानी में बुधवार को भगवान परशुराम जयंती कार्यक्रम में उपस्थित राज्यसभा सांसद किरण चौधरी व अन्य गणमान्य। -हप्र

राज्यसभा सांसद किरण चौधरी बुधवार को गांव बापोड़ा के माई वाला मंदिर में परशुराम सेवा समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि संबोधित करते हुए कहा कि भगवान परशुराम किसी जाति विशेष के नहीं, बल्कि सर्व समाज के मार्ग दर्शक थे। वे अस्त्र व शस्त्र विद्या के विद्यमान थे। उन्होंने समाज में बिना भेदभाव व जात-पात के समाज कल्याण के कार्य किए। युवाओं को भगवान परशुराम से प्रेरणा लेनी चाहिए। इस दौरान भिवानी उपायुक्त महाबीर कौशिक भी मौजूद रहे। कार्यक्रम का आयोजन सुभाष बापोड़ा के नेतृत्व में हुआ।

कार्यक्रम के दौरान किरण चौधरी ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी तथा कहा कि गांव बापोड़ा में करोड़ों रुपए खर्च करके शहरों की तर्ज पर कायाकल्प किया जाएगा। अन्य विकास कार्यों के साथ-साथ पानी की निकासी के लिए सीवरेज सिस्टम तथा जल भराव की समस्या से निजात दिलवाई जाएगी। पानी की एक- एक बूंद कीमती बताते हुए राज्यसभा सांसद ने ग्रामीणों का आह्वान किया कि वे जल संरक्षण में अपना योगदान जरूरी दें।

इस अवसर पर रामप्रताप शर्मा, सुभाष कौशिक, हरि सिंह सांगवान, सुनील शास्त्री, पुनीत मस्ता, पार्षद अंकुर कौशिक, राजू पहलवान, मुकेश शर्मा, सियाराम, दिनेश भारद्वाज, जगदीश सरपंच, संजय शर्मा, बजरंग शर्मा, जयबीर शर्मा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Advertisement
×